33.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

8490 अभ्यर्थियों ने छोड़ी कार्यालय परिचारी की परीक्षा

Sasaram news. बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) द्वारा विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत कार्यालय परिचारी पद के लिए रविवार को प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की गयी.

डेहरी-सासाराम के 17 केंद्रों पर आयोजित हुई बीएसएससी की परीक्षा

मैथ्स ने उलझाया, सामान्य ज्ञान व हिंदी रहे संतुलित

अभ्यर्थियों ने समय प्रबंधन को बताया सबसे बड़ी चुनौतीफोटो-14- हाइस्कूल डेहरी परीक्षा केंद्र से परीक्षा देकर बाहर निकलते अभ्यर्थी.

ए- रामारानी जैन गर्ल्स हाइस्कूल परीक्षा केंद्र में प्रवेश के दौरान कागजात की जांच करते पुलिसकर्मी.

प्रतिनिधि, डेहरी नगर/सासाराम ऑफिसबिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) द्वारा विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत कार्यालय परिचारी पद के लिए रविवार को प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की गयी. डेहरी और सासाराम के कुल 17 केंद्रों पर दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक परीक्षा एक ही पाली में संपन्न हुई. परीक्षा में कुल 11056 अभ्यर्थियों में से 8490 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. केवल 2566 अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए. परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को सुरक्षा और अनुशासन से जुड़ी कई प्रक्रियाओं से होकर गुजरना पड़ा. परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर जूता, मोजा, घड़ी, मोबाइल, पेन जैसे सभी वस्तुएं बाहर ही रखवाए जा रहे थे. महिला अभ्यर्थियों को कान की बाली, नाक की नथ, पर्स और माला तक बाहर रखने के निर्देश दिए गए थे. कई अभ्यर्थियों ने अपने साथ आए परिजनों को सामान सौंपकर जल्दी से प्रवेश किया, ताकि परीक्षा से वंचित न रह जाएं. परीक्षा केंद्रों पर तैनात कर्मी लगातार नियमों की जानकारी दे रहे थे. सहायक नोडल पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रोहित रौशन ने बताया कि अभ्यर्थियों की संख्या कम रही. सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न हुई.

गणित ने लिया समय, हिंदी-सामान्य ज्ञान रहे संतुलित

परीक्षा देकर बाहर निकले अभ्यर्थियों की प्रतिक्रियाएं मिली जुली रहीं. सासाराम निवासी अंजली कुमारी व पटना से आए रितेश कुमार ने गणित को उलझाने वाला बताया. अंजलि ने कहा कि मैथ्स थोड़ा टाइम टेकन था. वहीं रितेश ने कहा कि मैथ में घुमाव वाले प्रश्न थे, जो समय ले रहे थे. वहीं नालंदा के रंजीत कुमार चंद्रवंशी और पटना जिले के ही एक अन्य रंजीत कुमार ने हिंदी, मैथ और सामान्य ज्ञान को संतुलित और अपेक्षाकृत ठीक बताया. अभ्यर्थियों के अनुसार परीक्षा में कुल 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गए थे. इनमें 30 प्रश्न गणित से, 30 प्रश्न हिंदी से और 40 प्रश्न सामान्य ज्ञान से संबंधित थे. अधिकतर छात्रों का कहना था कि प्रश्नों का स्तर मध्यम रहा, लेकिन समय प्रबंधन चुनौतीपूर्ण साबित हुआ.

11056 अभ्यर्थियों में से 2566 ने ही दी परीक्षा

शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा में कुल 11056 अभ्यर्थियों में से 2566 अभ्यर्थी उपस्थित रहे, जबकि 8490 अभ्यर्थी परीक्षा से गायब रहे, जो उपस्थित छात्रों से कहीं ज्यादा संख्या रही. विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री शंकर सीनियर सेकेंडरी स्कूल तकिया सासाराम केंद्र पर 672 अभ्यर्थियों में से 171 उपस्थित व 501 अनुपस्थित रहे. इसी तरह शेरशाह सूरी इंटर स्कूल अड्डा रोड सासाराम केंद्र पर 576 अभ्यर्थियों में से 142 उपस्थित व 434 अनुपस्थित, उत्क्रमित प्लस टू हाई स्कूल बेलाढ़ी सासाराम केंद्र पर 288 अभ्यर्थियों में से 59 उपस्थित व 229 अनुपस्थित, प्लस टू हाई स्कूल चौखंडी पथ सासाराम केंद्र पर 336 अभ्यर्थियों में से 60 उपस्थित व 276 अनुपस्थित, शेरशाह कॉलेज कैनाल रोड लालगंज सासाराम केंद्र पर 816 अभ्यर्थियों में से 194 उपस्थित व 622 अनुपस्थित, रोहतास महिला कॉलेज सासाराम केंद्र पर 456 अभ्यर्थियों में से 115 उपस्थित व 341 अनुपस्थित, एसपी जैन कॉलेज सासाराम केंद्र पर 1200 अभ्यर्थियों में से 297 उपस्थित व 903 अनुपस्थित, डीएवी पब्लिक स्कूल हंसराज नगर अदमापुर सासाराम केंद्र पर 1440 अभ्यर्थियों में से 343 उपस्थित व 1097 अनुपस्थित, बुद्धा मिशन स्कूल जगदेवपथ नूरनगंज सासाराम केंद्र पर 552 अभ्यर्थियों में से 126 उपस्थित व 426 अनुपस्थित, जीएस रेसिडेंसियल पब्लिक स्कूल मलवार रोड सासाराम केंद्र 408 अभ्यर्थियों में से 98 उपस्थित व 310 अनुपस्थित, प्रज्ञा निकेतन पब्लिक स्कूल सासाराम केंद्र पर 504 अभ्यर्थियों में से 121 उपस्थित व 383 अनुपस्थित, राष्ट्रीय एसएस प्लस टू स्कूल डिलियां डिहरी ऑन सोन केंद्र पर 576 अभ्यर्थियों में से 126 उपस्थित व 450 अनुपस्थित, रमा रानी जैन गर्ल्स हाई स्कूल महात्मा गांधी चौक डिहरी ऑन सोन केंद्र पर 640 अभ्यर्थियों में से 153 उपस्थित व 487 अनुपस्थित, उच्च माध्यमिक विद्यालय डालमियानगर डिहरी ऑन सोन केंद्र पर 792 अभ्यर्थियों में से 185 उपस्थित व 607 अनुपस्थित, हाई स्कूल डिहरी ऑन सोन केंद्र पर 600 अभ्यर्थियों में से 133 उपस्थित व 467 अनुपस्थित, डीएवी पब्लिक स्कूल भड़कुड़िया आरा पटना रोड डिहरी केंद्र पर 600 अभ्यर्थियों में से 118 उपस्थित व 482 अनुपस्थित, डीएवी पब्लिक स्कूल कटार डिहरी केंद्र पर 600 अभ्यर्थियों में से 125 उपस्थित व 475 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel