10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोक शिकायत निवारण में 21 मामलों का हुआ निबटारा

डीएम उदिता सिंह ने शनिवार को लोक शिकायत निवारण अंतर्गत प्राप्त 34 अपील आवेदनों पर सुनवाई की.

सासाराम ऑफिस. डीएम उदिता सिंह ने शनिवार को लोक शिकायत निवारण अंतर्गत प्राप्त 34 अपील आवेदनों पर सुनवाई की. इस दौरान 21 मामलों का निस्तारण कर दिया. वहीं, 12 अपीलार्थी अनुपस्थित रहे. प्राप्त अनुपालन प्रतिवेदन के आधार पर सुनवाई की गयी. इस दौरान शिवम इंटरप्राइजेज (पंकज कुमार सिन्हा), सरोजनी देवी, रंजन सिंह, सत्यनारायण प्रसाद, रविंद्र कुमार सिंह, लालजी सिंह, रीना देवी, राम प्रमोद सिंह, मिन्टू प्रसाद व अन्य, मोती लाल साह, दीपक कुमार, कन्हैया भुईया, पूर्णवासी डोम उर्फ पुर्णवासी राम, राज कुमार भुईया, चांद चौबे, कन्हैया प्रसाद, गांगो देवी, राघवेंद्र कुमार दुबे, केशव प्रसाद सिन्हा और इंद्रजीत कुमार की शिकायतों का निस्तारण किया गया. शेष मामलों में लोक प्राधिकार को अगली तिथि पर अनुपालन प्रतिवेदन के साथ उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया. साथ ही परिवादों के त्वरित निस्तारण के लिए कई दिशा-निर्देश भी दिये गये. सुनवाई में लोक प्राधिकार के रूप में जिला पंचायत राज पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल सासाराम, सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, अनुमंडल पदाधिकारी बिक्रमगंज व डेहरी, भूमि सुधार उप समाहर्ता डेहरी व बिक्रमगंज, कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल सासाराम व डेहरी उपस्थित रहे. ……जिला पदाधिकारी ने 34 अपील आवेदनों पर की सुनवाई

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel