इसुआपुर. थाना क्षेत्र के उसुरी कला गांव स्थित तालाब में 18 वर्षीय युवक की मौत तालाब में डूबने से हो गयी. मृतक अंकित कुमार सिंह दिलीप कुमार सिंह का पुत्र था. स्थानीय लोगों ने बताया कि दोपहर 12 बजे चार-पांच लड़कों के साथ खेलने के लिए तालाब किनारे गया था, जहां खेलने के क्रम में फिसल कर पोखरा में चला गया जिससे वह गहरे पानी मे डूब गया. आनन फानन में स्वजनों तथा स्थानीय लोगों के सहयोग से पानी से निकलकर सीएचसी इसुआपुर ले जाया गया. जांचोप्रांत डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस लाश को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दी है. मृतक अंकित कुमार सिंह तीन भाइयों में छोटा व अविवाहित था.वह इसुआपुर मोटर गैरेज चलाता था.मृतक के पिता दिलीप सिंह, माता गीत देवी तथा दो भाई अभय सिंह, अमन सिंह तथा बहन के रोदन कुन्द्रन से सारा गांव गमगीन हो गया है. सरपंच प्रतिनिधि विजय सिंह ने बताया कि वह काफी मेहनती तथा हंसमुख युवक था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

