अमनौर. गुप्त सूचना के आधार पर अमनौर पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पकड़ा गया युवक अमनौर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव निवासी गुड्डू प्रसाद के पुत्र गोलू कुमार बताया गया है. जिसपर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं. अमनौर पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि गोलू कुमार अपने घर के बाहर द्वार पर अपने मोटरसाइकिल के सीट के नीचे कट्टा व गोली छुपाकर रखे हैं तथा कहीं बेचने के फिराक में हैं. उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अमनौर थाना पुलिस टीम द्वारा उक्त बताये गये स्थल पर पहुंच कर विधिवत छापेमारी की गयी. जहां छापेमारी के दौरान गोलू कुमार को पकड़ा गया तथा उसके मोटरसाइकिल से एक कट्टा एवं एक कारतूस बरामद किया गया. वहीं बरामद अवैध हथियार के बारे में उक्त व्यक्ति से पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा कोई संतोषजनक जबाव नही दिया गया. इस संबंध में धारा-25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट के तहत थाने में प्राथमिकी दर्ज किया कर उसे जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

