छपरा. नगर थाना क्षेत्र के दहियावां मुहल्ले में शनिवार को रुपये के लेन-देन को लेकर हुई चाकूबाजी में गंभीर रूप से घायल स्व रामचंद्र राय के पुत्र सुरेश राय की रविवार रात इलाज के दौरान पीएमसीएच में मौत हो गयी. सूत्रों के अनुसार, सुरेश राय सूद पर रुपये देने का काम करते थे और आरोपी को भी उन्होंने रुपये दिये थे. इसी विवाद में कहासुनी के बाद चाकूबाजी हुई. जिसमें वे बुरी तरह घायल हो गये. घटना के बाद घायल को तुरंत सदर अस्पताल लाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर पीएमसीएच रेफर किया गया था. इलाज के दौरान उनकी मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक के सात पुत्रियां और दो पुत्र हैं. सभी बेटियों की शादी हो चुकी है. शव के छपरा पहुंचने पर गुस्साये परिजनों और स्थानीय लोगों ने नगर थाना का घेराव कर दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की. सूचना मिलते ही सदर डीएसपी राम पुकार सिंह मौके पर पहुंचे और परिजनों को आश्वासन दिया कि आरोपी किसी भी सूरत में नहीं बचेंगे और शीघ्र गिरफ्तार किये जायेंगे. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. विदित हो कि शनिवार की देर शाम ही शहर के नारायण चौक के पास चाकू से हमला कर सुरेश राय को जख्मी कर दिया गया था. जख्मी हालत में उन्हें छपरा सदर अस्पताल लाया गया. जहां से आनन-फानन में गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया था. जहां इलाज के क्रम में ही उनकी मौत हो गयी. इस हत्या के बाद मुहल्ले के लोगों में भी आक्रोश दिखा. परिजनों के साथ मुहल्ले के सैकड़ों लोग भी नगर थाना पहुंचे थे और पुलिस से अविलंब आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए थे. कुछ देर के लिए अफरातफरी भी माहौल रहा. बाद में पुलिस के समझाने बुझाने के बाद परिजन शांत होकर घर लौटे. इसके बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

