21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोनपुर मेले में स्थानीय कलाकारों की कारीगरी बनी आकर्षण का केंद्र

मेले में प्रवेश करते ही विभिन्न जिलों और क्षेत्रों की कलाकृतियों से सजी दुकानें आकर्षित करती हैं.

सोनपुर. मेले में प्रवेश करते ही विभिन्न जिलों और क्षेत्रों की कलाकृतियों से सजी दुकानें आकर्षित करती हैं. मिट्टी के खूबसूरत बर्तन, रंग-बिरंगे खिलौने, बेंत और बांस से बनी दैनिक उपयोग की वस्तुएं, और लकड़ी की नक्काशी के उत्कृष्ट नमूने यहां की कला-संपदा को दर्शाते हैं. ये वस्तुएं किसी मशीन से नहीं, बल्कि कारीगरों के हुनर और अथक परिश्रम से तैयार की जाती हैं. इन सबके बीच सिक्की कला का विशेष स्थान है. यह कला केवल वस्तु नहीं, बल्कि कारीगरों की पीढ़ियों से अर्जित दक्षता और उनकी आजीविका का आधार है. मेले में भाग लेना उनके लिए सालभर की मेहनत से तैयार किये गये सामान को बेचने का सबसे बड़ा अवसर होता है. वे दूर-दराज के गांवों से बड़ी उम्मीदों के साथ यहां पहुंचते हैं. मेले में ग्राहक और कारीगर के बीच सीधा संवाद होता है, जिससे न सिर्फ खरीदारी होती है, बल्कि ग्राहक को कला की कहानी, उसके इतिहास, और उसे बनाने के पीछे के गहरे परिश्रम को समझने का अवसर मिलता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel