बनियापुर. महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल के संसदीय क्षेत्र अंतर्गत बनियापुर विधानसभा क्षेत्र के हंसराजपुर पुछरी बाजार से चापाकल लगाने का कार्य प्रारंभ हुआ. सर्वप्रथम हंसराजपुर स्थित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के पास चापाकल लगाने का कार्य वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गंगा मैया को प्रसाद अर्पित कर किया गया. कार्यस्थल पर उपस्थित भाजपा सोशल मीडिया प्रभारी दीपू चतुर्वेदी ने बताया कि सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल की अनुशंसा पर बनियापुर विधानसभा के सभी पंचायतों में स्थल का चयन कर लिया गया है. जहां बारी-बारी से चापाकल लगाया जायेगा. जिससे स्थानीय लोगों को शुद्ध पेयजल मिलेगा. मौके पर समाजसेवी अजय प्रसाद सिंह, दुर्गेश कुमार सिंह, राहुल कुमार सिंह, असगर अली, हेमंत चतुर्वेदी, कंतु ठाकुर, राजेश पंडित, वसीम खान, पंकज कुमार सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

