एकमा. महिला सद्भावना फुटबॉल कप 2025 के तहत खेले गये एक रोमांचक मुकाबले में मैरवा की टीम ने वीरगंज को 4-1 से हराकर शानदार जीत दर्ज की. खेल प्रेमियों से भरे एकमा प्रखंड मुख्यालय स्थित खेल मैदान में हुए इस मुकाबले में मैरवा की टीम ने दमदार प्रदर्शन किया. मुख्य अतिथि एकमा विधायक श्रीकांत यादव व विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत की मुख्य पार्षद श्वेता रानी के द्वारा संयुक्त रूप से फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ महिला खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके व समापन पर विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान किया गया. इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया व खेल के प्रति उनके समर्पण की सराहना की. विधायक श्रीकांत यादव ने कहा कि फुटबॉल खेलने से खिलाड़ियों का शारीरिक को मानसिक विकास होता है. खेल टीम भावना व अनुशासन की सीख देता है. आयोजक स्टार फुटबॉल एकेडमी एकमा के अनुसार इस टूर्नामेंट का उद्देश्य महिला फुटबॉल को बढ़ावा देना व खेल के माध्यम से आपसी सद्भाव को मजबूत करना है. टूर्नामेंट के दौरान स्थानीय खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह रहा. इस अवसर पर विधायक श्रीकांत यादव, नगर पंचायत की मुख्य पार्षद श्वेता रानी, वार्ड पार्षद नेहा कुमारी, डॉ प्रियंका सिंह, राजद नेता अवधेश यादव, पूर्व मुखिया जाकिर हुसैन, श्याम बिहारी पंडित, उमाकांत यादव, मनोज कुमार दीपक राज, अहमद अली, डॉ बाबू जान, डॉ मेराजुद्दीन, उमेश साह, भोला बैठा, उपेंद्र यादव, छविनाथ मांझी, कमल कुमार सिंह, हेम नारायण राम, राहुल कुमार, प्रदीप कुमार, ऋषिकांत श्रीवास्तव, टाइगर कुमार, बबलू कुमार, प्रिंस कुमार, पवन कुमार, धीरज कुमार, अनुज कुमार, सोहन कुमार, नीतीश कुमार, सुधीर कुमार आदि अन्य मौजूद थे. इस दौरान आयोजकों ने बताया कि इस प्रतियोगिता से महिला फुटबॉल खिलाड़ियों को प्रोत्साहन व उन्हें आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है