मकेर. थाना क्षेत्र के बादीचक गांव की निवासी सुनिता कुमारी ने अपने पति दीपक कुमार यादव और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाये हैं. सुनिता का आरोप है कि शादी के 14 साल बाद भी जब उनके शरीर से बच्चा नहीं हुआ, तो उनके पति और ससुराल वालों ने उन्हें प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. सुनिता ने आरोप लगाया है कि उनके पति दीपक कुमार यादव ने उन पर पागल होने का आरोप लगाकर परिवार न्यायालय में तलाक देने का मुकदमा दायर किया है. पीड़िता का आरोप है कि उनके पति और ससुराल वाले दहेज के लिए उन्हें प्रताड़ित करते हैं और जान से मारने की धमकी देते हैं. सुनिता ने पुलिस से शिकायत की है और अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पीड़िता ने बताया कि 26 मई 2025 को उनके साथ मारपीट हुई थी. जिसमें उनके पति, सास और ससुर शामिल थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

