13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Sharif News : जिले में अब तक महज 13 किसानों से 13.1 टन खरीदा गया गेहूं

Bihar Sharif News : जिले में रवि विपणन मौसम 2025-26 में गेहूं खरीद का कार्य शुरू हो गया है. हालांकि जिले में अब तक मात्र 13 किसानों से 13.1 मेट्रिक टन गेहूं की ही खरीद की जा सकी है.

बिहारशरीफ. जिले में रवि विपणन मौसम 2025-26 में गेहूं खरीद का कार्य शुरू हो गया है. हालांकि जिले में अब तक मात्र 13 किसानों से 13.1 मेट्रिक टन गेहूं की ही खरीद की जा सकी है. जबकि इस वर्ष गेहूं खरीद का लक्ष्य 5815 टन निर्धारित किया गया है. जिले में इस वर्ष गेहूं की अच्छी पैदावार भी हुई है. इसके अलावा सरकार के द्वारा गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य में भी वृद्धि कर 2425 रू प्रति क्विंटल कर दिया गया है. इसके बावजूद गेहूं खरीद का कार्य जिले में रफ्तार नहीं पकड़ पा रहा है.

इस संबंध में जिला सहकारिता पदाधिकारी धर्मनाथ प्रसाद ने बताया कि जिले में गेहूं खरीद का कार्य 1 अप्रैल से ही शुरू हुआ है तथा 15 जून तक खरीद का कार्य जारी रहेगा. वर्तमान में जिले में अब तक पूरी तरह से गेहूं की फसल किसानों के घरों में नहीं पहुंच पाई है. इसलिए खरीद कार्य में थोड़ा विलंब हो रहा है. हालांकि लक्ष्य प्राप्ति के लिए अभी काफी समय है. विभाग के द्वारा खरीद कार्य में तेजी लाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि गेहूं खरीद के लिए इस वर्ष कुल 50 समितियों का चयन किया गया है. इनमें 35 पैक्स तथा 15 व्यापार मंडल शामिल है. इसी प्रकार गेहूं खरीद के लिए 756 किसानों के द्वारा निबंधन भी कराया गया है. इनमें से 620 रैयत किसान जबकि 136 गैर रैयत किसान शामिल हैं. अभी किसानों के द्वारा रजिस्ट्रेशन कराने की प्रक्रिया भी जारी है. उन्होंने बताया कि जिले में इस वर्ष गेहूं का संभावित उत्पादन 3449520.66 एमटी है. इसलिए समय रहते हैं गेहूं खरीद लक्ष्य को पूरा कर लिया जायेगा. विभाग इसके लिए पूरी तरह से सक्रिय है.

खरीदारी के लिए बढ़ायी जा रहीं समितियों की संख्या

गेहूं खरीद लक्ष्य को पूरा करने के लिए जिले में 27 अतिरिक्त समितियों को खरीद कार्य के लिए प्रस्तावित किया गया है. अभी तक मात्र 10 समितियां ही खरीद कार्य में सक्रिय हुई है. जल्दी ही सभी समितियों के द्वारा खरीद कार्य शुरू कर दिया जायेगा. जिले में मात्र 13 किसानों के माध्यम से 13.1 एमटी गेहूं की खरीद की गयी है. इसमें से तीन किसानों को राशि का भुगतान कर दिया गया है. अन्य किसानों की राशि का भुगतान प्रक्रियाधीन है.

गेहूं खरीद एक नजर में

खरीद का लक्ष्य : 5815 एमटीसंभावित पैदावार : 35 लाख एमटीखरीद के लिए चयनित समितियां : 50न्यूनतम समर्थन मूल्य : 2425 रुपये क्विंटलरजिस्ट्रेशन कराने वाले किसान : 756बेचने वाले किसान : 13अब तक खरीद : 13.1 एमटीकिसानों को हुआ भुगतान : 87300 रुपये

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel