22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : बिजली के टूटे तार की चपेट में आने से वार्ड सदस्य की मौत

मशरक थाना क्षेत्र के कवलपुरा गांव में बुधवार सुबह एक बड़ी घटना घट गयी, जिसमें बिजली के टूट कर गिरे तार की चपेट में आने से कवलपुरा पंचायत के वार्ड सदस्य की मौत हो गयी.

मशरक . मशरक थाना क्षेत्र के कवलपुरा गांव में बुधवार सुबह एक बड़ी घटना घट गयी, जिसमें बिजली के टूट कर गिरे तार की चपेट में आने से कवलपुरा पंचायत के वार्ड सदस्य की मौत हो गयी. मृतक की पहचान राम विचार राय के 30 वर्षीय पुत्र मुन्ना कुमार यादव के रूप में हुई है. घटना सुबह करीब 7 बजे की बतायी जा रही है. परिजनों के अनुसार घर के सामने बिजली का तार अचानक टूट कर गिर गया था. उसी दौरान मुन्ना कुमार उसकी चपेट में आ गया. घटना के बाद परिजन आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है. इस घटना को लेकर ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति जबरदस्त आक्रोश देखा गया. पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पप्पू सिंह ने विभागीय लापरवाही को घटना का कारण बताया. उन्होंने कहा कि पहले भी कई बार तार गिरने की शिकायत की गयी थी, लेकिन विभाग के जेइ व कर्मचारी द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया गया. यहां तक कि घटना से पहले भी जेइ को फोन किया गया था, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया. सरपंच प्रतिनिधि अनिल कुमार सिंह, वार्ड सदस्य विकास कुमार, जयनाथ राय, राकेश कुमार सिंह सहित कई लोगों ने शोक जताते हुए विभागीय कार्रवाई की मांग की है. सरपंच प्रतिनिधि अनिल कुमार सिंह, वार्ड सदस्य विकास कुमार, जयनाथ राय, राकेश कुमार सिंह सहित कई लोगों ने शोक जताते हुए विभागीय कार्रवाई की मांग की है.

काम करने के दौरान हाइड्रा से गिरकर बिजलीकर्मी की मौत

सोनपुर. स्टेशन गेट के समीप बुधवार को कार्य करने के दौरान एक बिजली कर्मी की मौत हो गयी. मृतक की पहचान लकड़ी बाजार निवासी 60 वर्षीय बल्ली सिंह के रूप में हुई है, जो प्राइवेट मिस्त्री के रूप में संवेदक के यहां कार्यरत था. जानकारी के अनुसार, बिजली का तार खींचने के क्रम में बल्ली सिंह हाइड्रा पर चढ़ा हुआ था. इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से वह नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel