छपरा. सारण पुलिस ने डकैती और हत्या जैसे संगीन मामलों में वांछित और जिले के टॉप 10 अपराधियों में शामिल होरिल राय उर्फ मुसा को गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ्तारी डोरीगंज थाना और एसटीएफ टीम की संयुक्त छापेमारी में 10 अप्रैल को की गयी. एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि जिले में फरार और वांछित अपराधियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत वर्षों से फरार चल रहे कुख्यात अपराधी होरिल राय को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार होरिल राय उर्फ मुसा डोरीगंज थाना क्षेत्र के रायपुर बिंद गांव का निवासी है. उसके ऊपर डोरीगंज थाना समेत अन्य थानों में डकैती, हत्या और अन्य गंभीर धाराओं में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

