जलालपुर. प्रखंड के सर्वोदय उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज परिसर में छात्रों के दो गुटों बीच हुई हिसंक झड़प कई छात्र घायल हो गये है. उधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय मुखिया ने अपनी सूझ बूझ दिखाते हुए स्थानीय थाने को सूचना देने के साथ ही घायल छात्रों को कुछ विद्यालय प्रशासन के सहयोग से जलालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. घटना की सूचना मिलते ही अभिभावक आक्रोशित हो विद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे बाजी की. घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे जलालपुर थाने की पुलिस व स्थानीय बीडीओ ने आक्रोशित अभिभावकों को समझा बुझकर मामले को शांत कराया. मौके पर कोपा थानाध्यक्ष पिंटू कुमार पुअनि अंकित कुमार आदि भी मौजूद थे. बताया जाता है कि घटना तब घटित हुई जब झंडोतोलन समारोह के पुरस्कार वितरण के दौरान दो समुदाय के छात्र किसी बात को लेकर आपस में ही उलझ गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

