रिविलगंज. शेखपुरा गांव स्थित उत्क्रमिक मध्य विद्यालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से विधिक जागरूकता कार्यक्रम किया गया. जिसमें लोगों को कानून की बुनियादी जानकारी दी गयी. साथ ही विधिक सेवा प्राधिकार से मिलने वाले लाभ के बारे में बताया. तथा मोटर दुर्घटना, साइबर फ्रॉड से बचने के उपाय, बालकों के अधिकार, बाल श्रम, एवं बाहर कमाने जाने पर श्रम विभाग में निबंधन करा कर जाने के बारे में जागरूक किया गया. केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी. इस मौके गणेश मिश्रा, सतेंद्र यादव, रूबी कुमारी, प्रमिला देवी, अंजली कुमारी, पिंकी देवी, संजीत कुमार राय, सरपंच देवेंद्र राम, सरपंच चांद किशोरी सिंह उर्फ ब्यास, अभिषेक कुशवाहा, हरिनाथ मिश्रा, निभा कुमारी, सुजाता, आदि लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

