सोनपुर. शुक्रवार को पटना के गांधी मैदान में आयोजित जनसुराज रैली का व्यापक असर सारण जिले की ट्रैफिक व्यवस्था पर भी देखने को मिला. जेपी सेतु पर दिनभर लगी लंबी जाम की वजह से यात्रियों को परेशानी की स्थिति का सामना करना पड़ा. सुबह से शुरू हुआ यातायात जाम दोपहर बाद और भी विकराल रूप लेता गया, जिससे पुल पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. दीघा से पहलेजा घाट तक जेपी सेतु के दोनों छोर पर हजारों वाहन फंसे रहे. जाम की स्थिति इतनी गंभीर थी कि कई यात्री पैदल ही अपने गंतव्यों की ओर रवाना होते देखे गये. वहीं कई यात्री गर्मी और थकावट से बेहाल नजर आये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रैली में समय पर पहुंचने की जल्दी में कई वाहन चालकों ने यातायात नियमों की अनदेखी करते हुए ओवरटेक करना शुरू कर दिया, जिससे स्थिति और भी बिगड़ती चली गयी. पुलिस द्वारा कई बार रूट डाइवर्ट कर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की गयी, लेकिन जाम देर शाम तक बना रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

