रसूलपुर(एकमा). स्थानीय थाना क्षेत्र के रसूलपुर टोले केदार परसा गांव में शुक्रवार की देर रात करीब 11:45 बजे दो की संख्या में पिकअप से पहुंचे अज्ञात अपराधियों ने पीडीएस दुकानदार रामविलास महतो का दरवाजा खटखटाया फिर मरीज ले जाने के लिए ऑटो की मांग की. दरवाजा खोलते हीं अपराधी पीडीएस दुकानदार पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया, हल्ला सुनकर परिजनों के उठने पर अपराधी भाग निकले, सूचना पाकर 112 पुलिस टीम पहुंची. घायल का ईलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एकमा में किया गया. पीड़ित का हालचाल लेने पूर्व विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह पहुंचे और थानाध्यक्ष को कार्रवाई करने को कहा तभी पुन: फोन कर सपरिवार जान से मारने की धमकी दी गयी. फोन पर मिली धमकी से पीड़ित का पुरा परिवार दहशत में है. पीड़ित ने इस संबंध में तहरीर दी है. थानाध्यक्ष राहुल कुमार श्रीवास्तव ने कहा है की पुलिस मामले की तहकीकात में जूटी है. धमकी दी गयी मोबाइल नंबर की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

