दाउदपुर(मांझी). छपरा–सिवान मुख्य मार्ग एनएच-531 पर दाउदपुर स्थित स्टेट बैंक के पास शनिवार को दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत हो गयी. इस हादसे में जैतपुर तिवारी टोला निवासी सन्नी कुमार और रंजन कुमार साह गंभीर रूप से घायल हो गये. दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को दाउदपुर में प्राथमिक उपचार दिलाया. हालांकि, दोनों की हालत नाजुक देखते हुए, डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया, जहां उनका उपचार किया गया.
ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात व्यक्ति की मौत
दाउदपुर(मांझी). छपरा-सिवान रेलखंड पर दाउदपुर स्टेशन से पूर्वी दिशा में दुमदुमा ढाला के पास बीती शाम ढाला पार करने के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति सिवान की ओर से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेन मृतक को करीब 500 मीटर तक घसीटती ले गयी. इस भीषण घटना में शव पूरी तरह क्षत-विक्षत हो गया है, जिससे उसकी तत्काल पहचान करना कठिन हो गया. सूचना मिलते ही स्टेशन मास्टर ने जीआरपी को घटना से अवगत कराया. पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

