इसुआपुर. बनियापुर में बोलेरो पिकअप की चपेट में आने से थाना क्षेत्र के दो युवकों की मौत हो गयी. मृतक इसुआपुर गांव के पवन सिंह कुशवाहा का 26 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार तथा अचितपुर गांव के स्वर्गीय रामनाथ सिंह का 35 वर्षीय पुत्र अनूप सिंह बताये जाते हैं. परिजनो से मिली जानकारी के अनुसार वे दोनों एकमा बाजार स्थित वीवो मोबाइल कंपनी के शोरूम में एक महीना से काम करते थे. दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर अपने घर इसुआपुर तथा अचितपुर आ रहे थे. सोमवार की देर शाम बनियापुर थाना क्षेत्र के एनएच 101 पर बनियापुर मेले के पास सामने से आ रहे बोलेरो पिकअप से आमने-सामने की टक्कर में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलावस्था में स्थानीय लोगों द्वारा सदर अस्पताल छपरा लाया गया, जहां जांच के उपरांत डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, परिजनों ने बताया कि मृतक मुकेश कुमार की शादी लगभग ढाई साल पहले हुई थी, जिससे एक डेढ़ वर्षीय पुत्र है. वहीं पत्नी प्रिया कुमारी पति की याद में बेहोश हो जा रही थी कि अब मेरा जीवन कैसे कटेगा. वहीं दूसरा मृतक अचितपुर गांव के 35 वर्षीय अनूप सिंह अपने पीछे पत्नी सीमा देवी तथा एक पुत्र पांच वर्षीय अयांश कुमार को छोड़ गये. दु:ख की इस घड़ी में परिवार को सांत्वना देने वालों में विधायक जनक सिंह, सारण विकास मंच के संयोजक वरीय नेता शैलेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व विधायक मुंद्रिका प्रसाद राय, जिला पार्षद की उपाध्यक्ष प्रियंका सिंह, जिला पार्षद छविनाथ सिंह, मुखिया प्रतिनिधि अजमल रहमानी, गुड्डू कुशवाहा, राजेश सिंह कुशवाहा, अवधेश सिंह व अन्य शोक व्यक्त कर रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

