27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : सोनपुर के दुधैला जागीर में मारपीट व गोलीबारी में दो लोग जख्मी

थाना क्षेत्र के दुधैला जागीर गांव में रविवार को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट व गोलीबारी की घटना से गांव में अफरातफरी का माहौल बन गया.

छपरा/सोनपुर. थाना क्षेत्र के दुधैला जागीर गांव में रविवार को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट व गोलीबारी की घटना से गांव में अफरातफरी का माहौल बन गया. घटना की सूचना मिलते ही एसपी ग्रामीण शिखर चौधरी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और स्थिति का जायजा लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार की रात गांव में एक वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था. जिसकी सूचना पर सोनपुर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत करा दिया गया था. लेकिन रविवार को उसी विवाद के समाधान के लिए पंचायत हो रही थी, इसी दौरान दोबारा विवाद उभर गया. पहले मारपीट हुई और फिर गोलीबारी शुरू हो गयी. इस घटना में वार्ड संख्या 7 निवासी धर्मेन्द्र कुमार सिंह उर्फ कल्लू सिंह को कंधे में गोली लगी, जबकि वार्ड संख्या 15 के अशोक दास के पैर में गोली लगी. घटना की सूचना मिलते ही सोनपुर पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और दोनों घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा. वहां से दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें पीएमसीएच, पटना रेफर कर दिया गया. ग्रामीणों के अनुसार, शनिवार की रात शुरू हुआ विवाद रविवार को पंचायत के दौरान फिर से भड़क गया, जिसके परिणामस्वरूप हिंसा हुई. घटना के बाद गांव में तनावपूर्ण स्थिति बन गयी, जिसे देखते हुए पुलिस द्वारा गांव में कैंप किया गया है. एसपी ग्रामीण शिखर चौधरी ने बताया कि घटना से संबंधित दो व्यक्तियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. साथ ही, उन्होंने मौके का निरीक्षण कर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये हैं. फिलहाल गांव में विधि-व्यवस्था सामान्य बनी हुई है. पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel