इसुआपुर. थाना क्षेत्र के व्यापार मंडल से दक्षिण एसएच 90 पर छपरा की तरफ से आ रहे बाइक ने दूसरे बाइक में टक्कर मार दी जिससे दोनों बाइक सवार गिरकर घायल हो गये. डायल 112 के द्वारा दोनों को सीएचसी इसुआपुर ले जाया गया. वहीं घायलों में सहाजितपुर थाना क्षेत्र के मारीचा गांव के राम पुकार भारती का पुत्र वीरेंद्र भारती जो घर से इसुआपुर बाजार आ रहा था. जिनका प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया. वही दूसरा घायल उत्तर प्रदेश जिला गाजीपुर थाना क्षेत्र शादियाबाद गांव करैपारा के स्वर्गीय राकेश राय का पुत्र आशीष राय बताया जाता है. जो शादी समारोह में शामिल होने के लिए मसरख गलिमापुर जा रहा था. जिसका इलाज सीएचसी इसुआपुर में चल रहा है.
हजारों लीटर अर्धनिर्मित शराब को किया गया नष्ट
मकेर. थाना क्षेत्र के मुरहिया गंडक नदी दियारा में तरबुज के खेत में शराब बेचने के लिए छिपा कर रखने की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना पर पुलिस ने मुरहिया गंडक नदी दियारा में पहुंची. पुलिस ने तरबूजा खेत में व गंडक नदी तट पर जांच अभियान चलाया जहां गंडक नदी और तरबूजा के खेत में प्लास्टिक में बांध कर छुपाकर रखे लगभग तीन हजार लीटर अधनिर्मित शराब को रेत में गठे खोद कर दबा दिया वही शराब भट्ठी को भी ध्वस्त किया गया. पुलिस को देख कारोबारी भागने में सफल रहा. पुलिस कारोबारी की पहचान करने में जुटी है. मालूम हो कि बिहार में पूर्ण शराब बंदी है. शराब का निर्माण, क्रय-विक्रय, भंडारण एवं परिवहन करना संज्ञेय अपराध है. छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार, एस आइ, धीरेन्द्र कुमार पीएसाइ बिक्रम कुमार, बीएमपी, सैप व चौकीदार शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है