प्रतिनिधि, नगरा. आगामी विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने नगरा प्रखंड के कार्यकर्ताओं को बड़ा राजनीतिक तोहफा दिया है. कैबिनेट सचिवालय विभाग द्वारा नगरा प्रखंड स्तरीय बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति का गठन कर एनडीए के 15 सदस्यों को मनोनीत किया गया है. इसमें जदयू प्रखंड अध्यक्ष अनिल सिंह को समिति का अध्यक्ष और बीजेपी के प्रखंड अध्यक्ष शैलेश साह को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इसके अलावा सदस्य के रूप में मोहम्मद रेयाजुद्दीन, रवि प्रकाश, वसीम अकरम, रेणु सिंह, गणेश प्रसाद, चंद्रशेखर आजाद उर्फ मुन्ना पटेल, चंद्रसेन कुंवर, सोमनाथ गिरी, राजीव तिवारी, सूरज मांझी, अवधकिशोर सिंह, सुरेंद्र साह और दिलचंद्र प्रसाद को नामित किया गया है. नवमनोनीत अध्यक्ष अनिल सिंह और उपाध्यक्ष शैलेश साह ने सभी के सहयोग से विकास के एजेंडे को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है. वहीं इस मनोनयन से नगरा क्षेत्र के एनडीए कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. सभी नवमनोनीत सदस्यों को कुसुम देवी, प्रिंस कुमार गुप्ता, चितरंजन कुमार सिंह, दिगम्बर तिवारी, मुन्ना प्रताप सिंह, पप्पू कुमार सोनी, शाजिद आलम सोनू, विकास कुमार राय, मोना अंसारी सहित आदि कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

