मशरक. थाना क्षेत्र के बंगरा ब्रह्म स्थान के पास मुख्य मार्ग 227 ए रामजानकी पथ पर शनिवार को रात्री दो बजे ट्रक और बाराती से भरी बस की टक्कर हो गयी. जिससे बस सवार 13 बाराती घायल हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल पानापुर थाना क्षेत्र के बिजौली गांव निवासी बिरेन्द्र भगत के पुत्र सुभाष कुमार कुशवाहा और छपरा बड़ा तेलपा गांव निवासी स्व शिव प्रताप सिंह के पुत्र विरेन्द्र सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद छपरा रेफर कर दिया गया. घायलों में पानापुर थाना क्षेत्र के हरिकिशोर सिंह के पुत्र कृष्णा साह, मैनेजर राम का पुत्र कृष्णा राम, मोतीलाल राय का पुत्र धनेश राय, धर्मनाथ भगत का पुत्र अर्जुन भगत, सिपाही राय का पुत्र बालेश्वर राय, संजय प्रसाद का पुत्र अर्जुन कुमार, स्व धर्मनाथ प्रसाद का पुत्र संजय प्रसाद, स्व कवलदेव का पुत्र ललन भगत, स्व सत्यनारायण भगत का पुत्र विमल भगत, रामनाथ भगत का पुत्र राम बाबू भगत और जिपुरा पानापुर निवासी के योगेन्द्र भगत का पुत्र रमेश प्रसाद शामिल है. जानकारी के मुताबिक पानापुर के बिजौली गांव से सिवान बारात गया था. वही से रात्री में लौटने के दौरान बंगरा ब्रह्म स्थान के पास सामने से आ रही ट्रक से भिड़ंत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

