13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालू व धूल उड़ने से परेशान लोगों ने जाम की सड़क

पीरगंज के समीप फोरलेन सड़क निर्माण के लिए मिट्टी व गिट्टी की भराई का काम किया है और इसी होकर दिनभर में बालू लदे हजारों ट्रकों का परिचालन होने से बालू और धूल उड़ने से लोगों का बुरा हाल है.

दिघवारा. छपरा-हाजीपुर के बीच फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य शुरू है और कई जगहों पर सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है. इसी क्रम में शीतलपुर के बगल में पीरगंज के समीप फोरलेन सड़क निर्माण के लिए मिट्टी व गिट्टी की भराई का काम किया है और इसी होकर दिनभर में बालू लदे हजारों ट्रकों का परिचालन होने से बालू और धूल उड़ने से लोगों का बुरा हाल है. इसी परेशानी के बीच उबकर दिघवारा थाना क्षेत्र के पीरगंज के सैकड़ों लोगों ने पीरगंज के समीप मंगलवार की सुबह आठ बजे सड़क को जाम किया और अपने गुस्से का इजहार किया. लगभग तीन घंटे तक लोगों ने शीतलपुर-परसा और निर्माणाधीन फोरलेन सड़क को जाम रखा. आक्रोशित स्थानीय लोगों का कहना था कि बालू लदे ट्रकों का निर्बाध परिचालन होने से लोगों का बुरा हाल है और बालू व धूल उड़ने से लोग काफी परेशान हैं और हर किसी का बुरा हाल है. फोरलेन निर्माण कंपनी द्वारा पीरगंज के समीप बनाये जा रहे फोरलेन सड़क के निर्माण के लिए मिट्टी भरा गया है. जिससे आसपास से वाहनों के गुजरने से बालू व धूल से लोगों का बुरा हाल हो जाता है. मिट्टी पर पानी का छिड़काव नहीं होने व सुस्त गति से यहां पर सड़क का काम होने से स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. मगर इस ओर प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है. प्रशासन द्वारा न्यू ट्रैफिक रूल के लागू होने के बाद भी ट्रकों का परिचालन निर्बाध जारी है. ऐसे में बालू व धूल से स्थानीय लोग काफी परेशान हैं. स्थानीय लोग निर्माणाधीन सड़क पर पानी का नियमित छिड़काव करने की मांग कर रहे थे. बाद में स्थानीय लोगों द्वारा किये गये जाम स्थल पर पहुंचकर फोरलेन सड़क निर्माण कंपनी के प्रतिनिधि ने पीरगंज के समीप पानी का नियमित छिड़काव करने व सड़क निर्माण की गति को तेज करने का आश्वासन दिया. तब जाकर लगभग तीन घंटे बाद दिन के 11 बजे वाहनों का परिचालन शुरू हो सका. भीषण गर्मी के बीच तीन घंटे तक जाम लगने से यात्रियों को काफी परेशानी हुई और सभी यात्री खूब परेशान दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें