परसा. भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की परसा-दरियापुर लोकल कमिटी की बैठक रविवार परसा दरोगा राय पुस्तकालय मे पूर्व जिला परिषद सदस्य राजनाथ राय की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक की शुरुआत सीपीएम के पूर्व जिला सचिव कॉमरेड गौतम शर्मा और दरियापुर के कॉमरेड बीरेंद्र सिंह के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित करने से हुई. बैठक में संगठन को मजबूत बनाने पर गहन विचार-विमर्श किया गया. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पार्टी से जुड़े जनसंगठन किसान सभा, एसएफआई और डीवाइएफआइ को और अधिक सक्रिय व सशक्त बनाया जाएगा ताकि आम जनता की समस्याओं को मजबूती से उठाया जा सके.इस अवसर पर लोकल कमिटी के सचिव कॉमरेड अमरेंद्र कुमार सिंह, मंटू बैठा, अधिवक्ता अजय कुमार, शकील अहमद, विशेश्वर यादव, प्रदीप कुमार सिंह, सावंत जी सहित कई साथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और विचार रखे.बैठक में वक्ताओं ने कहा कि किसान, मजदूर, नौजवान और छात्र संगठन समाज में सकारात्मक बदलाव की ताकत हैं, जिन्हें संगठित कर लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष तेज करना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

