26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

saran news : प्लेटफॉर्म खाली, फिर भी आउटर सिग्नल पर घंटों खड़ी रहती हैं ट्रेनें

saran news : छपरा रेलवे जंक्शन पर आठ प्लेटफॉर्म उपलब्ध होने के बाद भी परेशानी, रेल कर्मियों की मनमानी से उमस भरी गर्मी में आउटर पर खड़ी ट्रेनों में बेहाल रहते हैं यात्री

छपरा. छपरा जंक्शन पर आने वाली ट्रेनों को आये दिन आउटर सिग्नल पर घंटों रोक दिया जाता है. अधिकतर ट्रेनों को छपरा-बलिया रेलखंड के आउटर प्वाइंट्स पर बेवजह रोका जा रहा है, जिससे इस चिलचिलाती गर्मी में यात्री बेहाल हो जा रहे हैं. जंक्शन पर चार नये प्लेटफॉर्म के साथ-साथ नयी रेल लाइनें भी पूरी तरह चालू हो चुकी हैं, लेकिन इसके बावजूद ट्रेनों को आउटर पर रोके जाने का सिलसिला थमा नहीं है. हाल ही में शुरू की गयी कई स्पेशल ट्रेनों और ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनों को भी आउटर पर घंटों रोके जाने से यात्रियों में आक्रोश भी देखा गया है.

रेलवे ढाला पर भी लग रहा जाम

अक्सर आउटर पर ट्रेन के खड़े रहने से नजदीकी रेलवे ढालों को बंद कर दिया जाता है, जिससे शहर और आसपास के क्षेत्रों में भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. रेलवे गेट (गुमटी) पर कई बार दो से तीन घंटे तक ढाला बंद रहने से लोग उग्र हो जाते हैं, तो कई बार कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार और झड़प भी हो चुकी है.

रेल प्रशासन का दावा, सुधार की प्रक्रिया जारी

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि निरीक्षण के क्रम में रेलवे व्यवस्था को बेहतर बनाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है. अधिकारियों ने आउटर पर ट्रेनों की अनावश्यक देरी को खत्म करने, सिग्नल सिस्टम को दुरुस्त करने और रेल लाइन विस्तार मे भी बढ़ोतरी की बात कही है. स्थानीय लोगों और यात्रियों का कहना है कि जब पूरी रेल लाइन चालू हो चुकी है और प्लेटफॉर्म भी पर्याप्त संख्या में मौजूद हैं, तो ट्रेनों को आउटर पर रोकना बिल्कुल अनावश्यक है. रेलवे प्रशासन को तत्काल रूप से तकनीकी खामियों को दूर करते हुए ट्रेनों के निर्बाध संचालन की व्यवस्था करनी चाहिए. रेलवे की ओर से बार-बार सुधार की बात कही जा रही है, लेकिन अब तक ठोस बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है. ऐसे में यात्रियों को गर्मी और जाम की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. इस संदर्भ में स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि कभी-कभी लाइन में काम होने को लेकर ट्रेनों को आउटर पर रोक दिया जाता है. कई बार प्लेटफॉर्म खाली न रहने के कारण भी ऐसा किया जाता है.

क्या कहते हैं स्टेशन अधीक्षक

छपरा रेलवे जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक राजन कुमार ने कहा कि यात्रियों की सुविधा को लेकर आये दिन बेहतर प्रयास किये जा रहे हैं. आउटर पर कुछ टेक्निकल समस्या के कारण ट्रेन खड़ी रहती है. उसे भी जल्द सही करने की दिशा में कार्य चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel