सोनपुर. भारत की जनगणना 2027 के पूर्व परीक्षण के तहत प्रगणक एवं पर्यवेक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण 17 से 19 नवंबर 2025 तक सोनपुर नगर परिषद के सभागार एवं पुस्तकालय कक्ष में आयोजित किया जा रहा है. प्रशिक्षण को दो बैचों में संचालित किया जा रहा है. पूर्व परीक्षण कार्य के लिए सोनपुर नगर परिषद के 21 वार्डों में 74 मकान सूचिकरण ब्लॉक तथा 12 पर्यवेक्षी सर्किल बनाये गये हैं. इस कार्य के लिए 82 प्रगणक और 14 पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये हैं, जिन्हें प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण के दूसरे दिन जनगणना निदेशालय, बिहार के निदेशक एम रामचंद्रुड्डु तथा सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने प्रशिक्षण सत्र का निरीक्षण किया और जनगणना पूर्व परीक्षण से संबंधित आवश्यक निर्देश दिये. निदेशक ने सभी प्रगणकों और पर्यवेक्षकों का उत्साहवर्धन करते हुए डिजिटल जनगणना की महत्ता, प्रक्रियाएं और संबंधित तकनीकी पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जनगणना 2027 पूर्णत: डिजिटल मोड में आयोजित की जाएगी. प्रशिक्षण उपरांत प्रगणक व पर्यवेक्षक डिजिटल जनगणना के विभिन्न पोर्टल एवं ऐप पर पूर्व परीक्षण करेंगे, ताकि मुख्य जनगणना से पहले किसी भी तकनीकी कमी या सुधार की आवश्यकता को दूर किया जा सके. निदेशक ने स्व-गणना पोर्टल के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी. कार्यक्रम में अपर समाहर्ता इ मुकेश कुमार, एसडीओ स्निग्धा नेहा, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी शशि कुमार, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी अंजनी कुमार लाल, प्रखंड सांख्यिकीय पदाधिकारी अनिल कुमार, तथा जनगणना निदेशालय के उप निदेशक निरंजन कुमार, सहायक निदेशक शिवेंद्र, कनीय अभियंता मनोरंजन कुमार समेत कई अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

