16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : दिघवारा पश्चिमी रेलवे क्रॉसिंग के पास लगने वाला जाम बना मुसीबत, दो दशकों से स्थानीय लोग परेशान

हाजीपुर छपरा एनएच 19 पर दिघवारा पश्चिमी रेलवे क्रॉसिंग के समीप हर दिन लगने वाले जाम की खूब जुबानी चर्चा है.

दिघवारा. हाजीपुर छपरा एनएच 19 पर दिघवारा पश्चिमी रेलवे क्रॉसिंग के समीप हर दिन लगने वाले जाम की खूब जुबानी चर्चा है. पिछले दो दशकों से यहां के लोग इस रेलवे क्रॉसिंग के पास हर दिन लगने वाले जाम से ऊब चुके हैं. रेलमंत्री व सांसद को स्थानीय लोगों ने कई बार अपनी परेशानियों का हवाला देते हुए इस रेलवे क्रासिंग के समीप अंडरपास बनवाने की मांग कर चुके हैं मगर परिणाम सिफर रहा. आश्वासनों के सिवा लोगों को कुछ भी नहीं मिल सका. केंद्र की सरकार बदलने के बाद भी इस रेलवे क्रॉसिंग की सूरत नहीं बदल सकी. फोरलेन सड़क के बन जाने से बड़े वाहन फोरलेन सड़क से गुजर जाते हैं मगर छोटे वाहनों को यहां हमेशा जाम में फंसना पड़ता है.जाम की विकराल स्थिति से यात्रियों की बीच त्राहिमाम की स्थिति है.

सड़क पर बढ़ता अतिक्रमण व वाहनों की गलत पार्किंग से भयावह बनती है जाम की स्थिति

इस रेलवे क्रॉसिंग के समीप कई बार तीन चार ट्रेनों के गुजरने से ढाला बंद रहता है.ऐसे में जाम की स्थिति भयावह बन जाती है. इतना ही नहीं रेलवे क्रॉसिंग के दोनों तरफ सड़क पर बढ़ता अतिक्रमण व वाहनों की गलत पार्किंग भी यात्रियों का बुरा हाल कर देती है.ऐसे अतिक्रमण के खिलाफ न तो स्थानीय पुलिस व न ही रेल पुलिस कोई कारवाई करती है जिससे चालकों के हौसले बुलंद हैं.जाम से हर दिन मरीजों का बुरा हाल हो जाता है और कई बार मरीजों की जान चली जाती है. जाम में फंसकर स्कूली बच्चे बेदम हो जाते हैं. इस रेलवे क्रॉसिंग के समीप वाहन सरकते नजर आते हैं.

रेलवे द्वारा यहां ओवर ब्रिज बनाने की मिल चुकी है मंजूरी

रेलवे द्वारा दिघवारा पश्चिम रेलवे ढाला पर रेलवे ओवरब्रिज बनाने को लेकर मंजूरी मिल चुकी है लेकिन अभी तक इंतजार में ही वक्त गुजर रहा है. हर दिन इस रेलवे क्रॉसिंग के समीप यात्रियों का लंबा वक्त बर्बाद होता है. कई बार तो चार से पांच ट्रेनों की क्रॉसिंग रेलवे क्रॉसिंग खुलता है. कई बार लंबे समय तक बंद रहने से गेटमैन और यात्रियों में नोंकझोंक भी होती है. यात्रियों के बीच यह रेलवे क्रॉसिंग अपनी लेट लतीफी के लिए मशहूर है.

कहते हैं स्थानीय लोग

दिघवारा रेलवे क्रॉसिंग के समीप जाम से यात्रियों का बुरा हाल हो जाता है.ऐसे में रेलवे को दिघवारा रेलवे क्रॉसिंग के समीप अंडरपास बनाने का प्रयास करना चाहिए ताकि लोगों की परेशानियों का स्थायी समाधान हो सके.दिनेश साह

शीतलपुर रेलवे क्रॉसिंग के समीप अंडरपास की स्वीकृति मिल गयी है. दिघवारा पश्चिमी रेलवे ढाला के पास भी अंडर पास बनवाना बहुत जरूरी है. रेलवे को इस दिशा में ठोस पहल करनी चाहिए.

रौशन मिश्रा

दिघवारा रेलवे क्रॉसिंग के लंबे समय तक जाम रहने से बाजार की आमदनी पर भी असर पड़ा है. मटिहान की ओर के दर्जनों गांवों के लोग रेलवे क्रॉसिंग के जाम को देखते हुए शीतलपुर बाजार में खरीदने पहुंच जाते हैं जिससे इस बाजार का तेजी से विकास हो रहा है.संजीव साह

दिघवारा पश्चिमी रेलवे क्रॉसिंग के समीप दो दशकों से लोग जाम की समस्या को झेल रहे हैं मगर अब तक इसका कोई स्थायी निदान नहीं निकल सका है. यात्रियों को खूब परेशानी होती है.

प्रमोद चौरसिया, शिक्षकदिघवारा रेलवे क्रॉसिंग के समीप छोटे वाहनों की गलत तरीके से होने वाली पार्किंग से जाम की स्थिति और भी खराब बनती है. प्रशासन को इस ओर सख्त कदम उठाना चाहिए.एके अंसारी

दिघवारा रेलवे क्रॉसिंग के लंबी अवधि तक जाम रहने की जिले भर में चर्चा होती है मगर इस ओर संबंधित पदाधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है जो खेद का विषय है.

अखिलेश कुमार सिंह, शिक्षक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel