13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : आज क्लोज हो जायेगा स्नातक के दूसरे चरण का नामांकन

स्नातक सत्र 2025-29 के अंतर्गत दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया 20 अगस्त को क्लोज हो जायेगी.

छपरा. स्नातक सत्र 2025-29 के अंतर्गत दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया 20 अगस्त को क्लोज हो जायेगी. विश्वविद्यालय छात्र कल्याण विभाग ने नामांकन के लिए पूर्व में ही नोटिफिकेशन जारी किया था. जिसके अनुसार 18 से 20 अगस्त तक कॉलेजों में निर्धारित प्रक्रिया के तहत नामांकन होना है. इसके लिए विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर मेधा सूची जारी की गयी है. जिन छात्र-छात्राओं का नाम मेधा सूची में आया है. वह कॉलेज पहुंचकर अपना नामांकन करा रहे हैं. नामांकन संबंधित गाइडलाइन भी वेबसाइट पर जारी किया गया है. वहीं कॉलेज के नोटिस बोर्ड पर भी सूचना प्रकाशित की गयी है. नामांकन के समय छात्रों को पहले विश्वविद्यालय के वेबसाइट से अपने कॉलेज अलॉटमेंट का लेटर डाउनलोड कर उसकी एक प्रति के साथ सभी एकेडमिक कागजातों को संलग्न करना होगा. मैट्रिक व इंटर का मूल प्रमाण पत्र, अंक पत्र, सीएलसी, आधार कार्ड, ऑनलाइन भुगतान किये गये नामांकन शुल्क की रसीद आदि को विभाग में वेरीफाइ कराने के उपरांत नामांकन फार्म काउंटर पर जमा हो जायेगा. मंगलवार को शहर के पीसी विज्ञान कॉलेज, जयप्रकाश महिला कॉलेज, राजेंद्र कॉलेज, जगदम कॉलेज, गंगा सिंह कॉलेज, राम जयपाल कॉलेज आदि में नामांकन के लिए छात्र-छात्राएं पहुंचे थे. नामांकन के साथ ही छात्रों को विभाग स्तर पर बनाये गये व्हाट्सएप ग्रुप में भी जोड़ दिया जा रहा है. जिससे उन्हें समय पर सभी जानकारियां मिल सके. सभी कॉलेजों में इस सत्र की कक्षाएं पूर्व से ही संचालित हो रही हैं. ऐसे में नामांकन के साथ ही छात्रों को अगले दिन से क्लास करने का निर्देश भी दिया जा रहा है.

स्नातक में नामांकन का यह अंतिम अवसर

विश्वविद्यालय छात्र कल्याण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस सत्र के लिए स्नातक में नामांकन का यह अंतिम अवसर है. इसके बाद तीसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया नहीं होगी. विश्वविद्यालय इस वर्ष स्पॉट एडमिशन भी नहीं लेगा. इसके लिए पूर्व में ही बैठक कर निर्देश जारी किया जा चुका है. स्नातक में पहले चरण के नामांकन के अंतर्गत तीन बार मेधा सूची निकालकर नामांकन लिया गया. जिसमें 21 हजार के करीब छात्र-छात्राओं का दाखिला हुआ. वहीं दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया में भी करीब 10 हजार छात्र-छात्राओं का नाम मेधा सूची में आया है. दूसरे चरण का नामांकन शुरू करने से पहले वैसे छात्र-छात्राएं जिनका पहले चरण में पहली, दूसरी व तीसरी सूची में नाम नहीं आ सका था. उन्हें कॉलेज तथा विषय का विकल्प बदलने का अवसर भी दिया गया था. इसके अंतर्गत छह हजार छात्र-छात्राओं ने विषय व कॉलेज बदलने के लिए फॉर्म को री सबमिट किया. वहीं तीन हजार नया आवेदन भी आये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel