छपरा. कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समन्वय बैठक हुई. मुख्य सचिव की अध्यक्षता में प्रत्येक मंगलवार को होनेवाली बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन को लेकर सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये. सभी अधिकारियों को आदेशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्य सचिव के जो भी आदेश होंगे उनका ससमय पालन करना होगा. किसी भी स्तर से लापरवाही होती है तो कार्रवाई होगी. पंचायत सरकार भवन के निर्माण के लिए उपलब्ध करायी गयी सभी भूमि पर कार्य प्रारंभ करने का निर्देश कार्यकारी विभाग भवन प्रमंडल एवं स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के कार्यपालक अभियंता को दिया गया. कुछ जगहों पर छोटी-मोटी स्थानीय समस्याओं के कारण कार्य शुरू नहीं हो पाया है. संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को इन मामलों का त्वरित निदान कराकर कार्य को शुरू कराने का निर्देश दिया गया.
विश्वकर्म योजना को क्रियान्वित करने का आदेश
उद्योग विभाग से संबंधित पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत पंचायत स्तर पर ऑनलाइन प्राप्त सभी आवेदनों को विधिवत अगले स्टेज पर अग्रसारित कराने का निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया गया. बकाया बिजली बिल के त्वरित भुगतान के लिए सभी विभागों के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया. मुख्य रूप से पंचायतीराज विभाग, पीएचइडी, नगर विकास विभाग एवं शिक्षा विभाग के पास अधिक बकाया राशि है. इन सभी विभागों को प्राथमिकता से बिल का भुगतान सुनिश्चित करने को कहा गया.न्यायालय से जुड़े मामले का निष्पादन समय पर करें
न्यायालय से संबंधित मामलों में सभी संबंधित अधिकारियों को ससमय तथ्य विवरणी दाखिल करने को कहा गया. बैठक में अपर समाहर्ता, बंदोबस्त पदाधिकारी, नगर आयुक्त, विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय पदाधिकारी तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, बीडीओ, सीओ आदि जुड़े थे.थानों में हर शनिवार को भूमि विवाद की सुनवाई होगी
सभी थाना स्तर पर प्रत्येक शनिवार को भूमि विवाद से संबंधित मामलों की सुनवाई कर इसका रिपोर्ट नियमित रूप से भूमि समाधान पोर्टल पर अपलोड करने को कहा गया. आरटीपीएस के तहत राशनकार्ड से संबंधित कुछ आवेदन निर्धारित समयसीमा के उपरांत भी लंबित पाये गये हैं. सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को इसका निष्पादन सुनिश्चित करने को कहा गया.योजना के लाभुकों को अनुदान मिलेगा
मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना एवं प्रखंड परिवहन योजना के तहत स्वीकृति प्राप्त लाभुकों से वाहन क्रय कराकर अनुदान की राशि का त्वरित भुगतान सुनिश्चित करने का निदेश सभी बीडीओ को दिया गया. बस स्टॉप के निर्माण के लिए भी निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप उपयुक्त स्थल चिह्नित कर अनापत्ति प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने का निर्देश सभी सीओ को दिया गया. सभी बीडीओ को चिह्नित स्थलों पर बस स्टॉप के निर्माण के लिए त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया.नीलामवाद और आधार केंद्र क्लस्टर पर भी हुई चर्चा
नीलामपत्र वादों की नियमित सुनवाई सुनिश्चित करने का निर्देश सभी नामित नीलामपत्र पदाधिकारियों को दिया गया. प्रत्येक पांच ग्राम पंचायतों का एक क्लस्टर बनाकर सभी क्लस्टर में एक आधार पंजीकरण केंद्र स्थापित किया जाना है. इस संबंध में सभी बीडीओ को दो दिनों के अंतर्गत क्लस्टर वार आधार केंद्र के लिए स्थल चिह्नित कर प्रस्ताव भेजने का निदेश दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है