पानापुर. थाना क्षेत्र के बिजौली गांव में सामान खरीदने के बाद दुकानदार द्वारा पैसा मांगने पर पिता-पुत्र ने दबंगई दिखाते हुए दुकानदार के तीन वर्षीय पोते को बुलेट से कुचल दिया. इस मामले में पीड़ित दुकानदार जवाहर भगत निवासी बिजौली ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, बिजौली गांव स्थित ब्रह्मस्थान के पास जवाहर भगत की जनरल स्टोर पर मिथौरा गांव निवासी भृगुनाथ सिंह और उनके पुत्र अमरजीत कुमार सिंह खरीदारी करने पहुंचे थे. जब दुकानदार ने उनसे खरीदे गये सामान का पैसा मांगा, तो दोनों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी. इसी बीच, दुकान के पास खेल रहे जवाहर भगत के तीन वर्षीय पौत्र उमंग कुमार को दोनों ने जान से मारने की नीयत से मोटरसाइकिल से कुचल दिया. बच्चे की हालत गंभीर हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल उमंग को मशरक सीएचसी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छपरा सदर अस्पताल और फिर स्थिति गंभीर होने पर पटना के निजी क्लिनिक में रेफर कर दिया गया. फिलहाल उसकी स्थिति नाजुक बतायी जा रही है. पुलिस ने जवाहर भगत के फर्द बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

