छपरा. शहर के शिशु पार्क के समीप सोमवार को दो बाइकों के बीच हुई भीषण टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में कोपा थाना क्षेत्र के अनवल गांव निवासी वरुण साह, उनकी पत्नी सपना कुमारी, व भगवान बाजार थाना क्षेत्र के कोट देवी निवासी प्रियांशु शामिल हैं. घटना के संबंध में घायल सपना कुमारी ने बताया कि वे अपने पति के साथ निजी कार्यवश शहर आए थे और हनुमान मंदिर दर्शन के बाद मोड़ पर खड़े थे, तभी तेज रफ्तार से आ रहे प्रियांशु ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों लोग गिरकर घायल हो गये. मौके पर तुरंत डायल 112 पुलिस और भगवान बाजार गश्ती दल के पदाधिकारी राहुल कुमार पहुंचे और घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज किया गया. भगवान बाजार थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष से कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है, आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी. अस्पताल में दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति को लेकर भी बातचीत चल रही थी. प्रियांशु के परिजन घायल दंपती के इलाज का खर्च उठाने की बात कह रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है