दरियापुर. सारण के तीन खिलाड़ियों का नेशनल कराटे चैंपियनशिप के लिए चयन हुआ है. जिन खिलाड़ियों का चयन किया गया है. उनमें प्रियांशी 25 किलोग्राम भार सब जूनियर बालिका वर्ग, अर्णवी सिन्हा 30 किलोग्राम भार सब जूनियर बालिका वर्ग व अपूर्व सिन्हा 30 किलोग्राम भार बालक वर्ग शामिल है. जिला कराटे संघ के अध्यक्ष आकाश कुमार राय ने बताया कि दरियापुर में छह अप्रैल को आयोजित जिला कराटे चैंपियनशिप में तीनों ने स्वर्ण पदक हासिल किया था. इसी के आधार पर तीनों खिलाड़ियों को 12 व 13 अप्रैल को पटना के नासरीगंज में आयोजित राज्यस्तरीय कराटे प्रतियोगिता में इंट्री मिली. वहां भी तीनों खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई और नेशनल चैंपियनशिप के लिए जगह बना ली.उन्होंने बताया कि नेशनल चैंपियनशिप जून महीने में देहरादून में आयोजित किया जायेगा. तिथि की अभी घोषणा नहीं हुई है.तीनों खिलाड़ियों का नेशनल चैंपियनशिप के लिए चयन पर जिला कराटे संघ काफी गौरवान्वित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

