17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

chhapra news : एसबीआइ के गेट का ताला काटकर अंदर घुसे चोर, पर नहीं काट पाये लॉकर

chhapra news : थाना क्षेत्र के छपरा-मसरख मुख्य पथ स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की नगरा शाखा में सोमवार की बीती रात अज्ञात चोरों ने ताला काटकर चोरी करने की कोशिश की.

नगरा. थाना क्षेत्र के छपरा-मसरख मुख्य पथ स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की नगरा शाखा में सोमवार की बीती रात अज्ञात चोरों ने ताला काटकर चोरी करने की कोशिश की. चोरों ने मुख्य गेट का ताला काटकर बैंक के अंदर प्रवेश किया और गैस कटर से लॉकर तोड़ने की भरपूर कोशिश की. हालांकि वे इसमें सफल नहीं हो सके. जिससे बैंक में रखा नकदी और अन्य सामान सुरक्षित बच गये. चोरों ने घटना को अंजाम देने से पहले बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों और सायरन के तार काट दिए, जिससे सुरक्षा व्यवस्था निष्क्रिय हो गयी और बैंक के अंदर प्रवेश करके घटना को अंजाम देने जुट गये. लॉकर पर गैस कटर के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं. जो चोरों के प्रयास का प्रमाण हैं. वहीं मंगलवार की सुबह घटना की सूचना मिलने पर सदर इंस्पेक्टर किरण शंकर और नगरा थानाध्यक्ष विजय कुमार रंजन अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और गहनता से मामले की जांच पड़ताल शुरू की. पुलिस ने बैंक के गेट पर लगे टूटे ताले को जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है. चोर बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों में चार की संख्या में दिखाई दे रहे हैं. जिन्होंने अपने चेहरों को मफलर से ढक रखा था. फुटेज के आधार पर पुलिस अपराधियों की पहचान कर रही है. वहीं बैंक के मैनेजर रजनीश कुमार ने बताया कि चोरी के प्रयास के बावजूद बैंक की नकदी और अन्य सामान सुरक्षित हैं, लेकिन उन्होंने घटना की सूचना अपने उच्चाधिकारियों को दी है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं. कई ग्राहकों ने पुलिस और बैंक प्रबंधन से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है जिससे सभी सुरक्षित रहे. वहीं इस संबंध में नगरा थानाध्यक्ष विजय कुमार रंजन ने कहा कि पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है. बैंक के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है. यहां बताते चले कि समाचार प्रेषण तक नगरा थाना को बैंक के तरफ से कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel