एकमा. हरपुर नहर पुल की दोनों तरफ की रेलिंग दो वर्षों से टूटी पड़ी है, जिसके कारण इस महत्वपूर्ण सड़क मार्ग पर रोजाना लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. दोपहिया और चौपहिया वाहन सीधे नहर में गिर जाते हैं, जिससे जान-माल का खतरा लगातार बना हुआ है. यह नहर पुल एकमा से हरपुर, छित्रवलिया, बींदालाल के रामपुर बाजार, बिशनपुरा, कोहड़ा, जलालपुर, नगरा आदि कई गांवों और बाजारों को जोड़ता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि दो वर्षों से टूटी रेलिंग के कारण वाहन सीधा नहर में गिर जाते हैं, जिससे कई बार बाइक और चौपहिया वाहन चालकों को मामूली चोटें आती हैं. अक्सर स्थानीय लोगों के सहयोग से चालकों और यात्रियों को बाहर निकाला जाता है. गनीमत यह है कि अभी तक कोई बड़ी दुर्घटना होते-होते बच जाती है. इस संबंध में स्थानीय निवासियों हरपुर गांव के संतोष सिंह, अदालत सिंह, अखिलेश सिंह और बिशनपुरा कला गांव के विकास सिंह, सोनू पटेल, बब्ली यादव, हरिचरण प्रसाद, प्रदीप महतो आदि ने बताया कि स्थानीय सांसद तथा विधायक से लेकर अधिकारियों तक की उदासीनता के कारण यह पुल विगत दो वर्षों से टूटी पड़ी हुई है. जनसुराज प्रत्याशी देव कुमार सिंह ने इस समस्या को उजागर करते हुए बताया कि नहर पुल की टूटी रेलिंग की समस्या केवल हरपुर की ही नहीं है, बल्कि पूरे एकमा विधानसभा के दो दर्जन से अधिक नहर पुलों की रेलिंग टूटी पड़ी हुई है. उन्होंने कहा कि इस पर आज तक शासन-प्रशासन की नजर नहीं पड़ती, और अगर पड़ती भी है, तो नजरअंदाज कर चले जाते हैं. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार इस पर अविलंब पहल नहीं करती है, तो हम सभी ग्रामीण डीएम से गुहार लगाएंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

