प्रतिनिधि, परसा. पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए गत 19 अगस्त को घर से फरार मिथलेश कुमार को सोमवार को सकुशल बरामद कर लिया है. मिथलेश कुमार माड़र बथानी का निवासी है. मिथलेश कुमार के भाई समेंद्र कुमार ने अपने भाई के साथ कोई अनहोनी होने की आशंका को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. परिवार ने उसे कई जगह तलाशा, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला था. पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की थी. प्राथमिकी में बताया गया था कि मिथलेश कुमार मोबाइल में सुसाइड नोट लिखकर घर से फरार हो गया था. इससे परिवार के लोगों को चिंता हो गई थी और उन्होंने पुलिस से मदद मांगी थी. पुलिस ने मिथलेश कुमार की तलाश के लिए व्यापक अभियान चलाया था. पुलिस ने तकनीकी सहायता और मुखबिरों की मदद से मिथलेश कुमार को सकुशल बरामद कर लिया. पुलिस ने मिथलेश कुमार को हिरासत में लेकर मंगलवार को न्यायालय भेज दिया है. न्यायालय के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी. मिथलेश कुमार के सकुशल बरामद होने से परिजनों में खुशी का माहौल है. वे पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट हैं और उनका आभार व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

