मांझी. पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा बलिया रेलखंड पर स्थित मांझी हाल्ट स्टेशन के समीप मंगलवार को एक अधेड़ महिला ने रेलवे ट्रैक पर लेटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. हालांकि मौके पर पहुंचे रेलकर्मियों ने लाल झंडी दिखा कर सामने से आ रही बलिया सियालदह ट्रेन को रोक दिया तथा महिला को जबरन रेल पटरी से हटाकर उसकी जान बचा ली. घटना के सम्बंध प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आत्महत्या की नीयत से पहुंची महिला ट्रेन को सामने से आता देख रेल पटरी पर लेट गयी. तभी रेलकर्मियों ने तत्काल लाल झंडी दिखाकर ट्रेन को आगे बढ़ने से रोक दिया. बावजूद इसके नाराज महिला रेल ट्रैक से हटने को तैयार नहीं थी. बाद में लोगों ने उसे जबरन खींचकर पटरी से दूर हटा दिया. स्टेशन संचालक लालबाबु ने घटना की सूचना रेलवे के वरिये अधिकारियों तथा मांझी पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुअनि संगीता कुमारी ने पहुच कर महिला को थाने लायी. आत्महत्या करने पर आमादा महिला से पुलिस पूछताछ कर रही है और उसके आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है. खबर भेजे जाने तक महिला ने पुलिस को अपना नाम पता नही बतायी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

