दिघवारा. सोमवार को दिघवारा और आसपास के क्षेत्रों में मौसम ने अचानक अपना मिजाज बदला, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. चिलचिलाती धूप के बाद देर शाम तेज हवा के साथ आंधी आयी और फिर मूसलाधार बारिश ने नगर और ग्रामीण क्षेत्रों के अधिकांश हिस्सों को जलमग्न कर दिया. बारिश के कारण लोग परेशान नजर आये और कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. मूसलाधार बारिश किसानों के लिए परेशानी का कारण बना. प्रखंड के खेतों में गेहूं की फसल को खासा नुकसान हुआ. इसके अलावा बारिश और तेज हवा ने प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर आयोजित वैवाहिक और मांगलिक आयोजनों में खलल डाला. तेज हवा के कारण कई टेंट पंडाल टूटकर बिखर गए, जबकि बारिश के कारण आयोजन स्थल जलमग्न हो गए। आयोजक और उनके मेहमान मौसम के इस अचानक बदलाव से मायूस नजर आए. कई आयोजनों में समारोह स्थगित या स्थायी रूप से प्रभावित हुए, जिससे वहां मौजूद लोग परेशान हो गये. बारिश के लगभग डेढ़ घंटे बाद शाम के छह बजे आसमान में तेज धूप दिखाई दी और उसके बाद इंद्रधनुष का खूबसूरत दृश्य नजर आया. बच्चों और युवाओं को इंद्रधनुष का यह दृश्य देखकर आनंदित होते देखा गया और उन्होंने इस दृश्य को अपने मोबाइल और कैमरे में कैद करने का मौका नहीं छोड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है