छपरा. रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन को लेकर किये जा रहे दावों के बावजूद यात्रियों को उसका कोई वास्तविक लाभ नहीं मिल रहा है. बुधवार की देर रात ऋषिकेश से मुजफ्फरपुर जा रही स्पेशल ट्रेन को छपरा जंक्शन के आउटर पर लगभग ढाई घंटे तक बिना किसी स्पष्ट कारण के रोक दिया गया, जिससे यात्री खासे परेशान रहे. ट्रेन के आउटर पर देर तक खड़े रहने के कारण यात्री गर्मी और उमस से बेहद परेशान हो उठे. विशेषकर छोटे बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
पूर्व में भी छपरा आउटर पर ट्रेनों के लंबे समय तक रोके जाने के दौरान चोरी जैसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं. बावजूद इसके रेल प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किये गये हैं, न ही ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कोई ठोस कदम उठाया गया है.ट्रेन की लाइव लोकेशन देख स्टेशन पहुंचे परिजन भी असमंजस में पड़े
देर रात ट्रेन की लाइव लोकेशन देखकर कई यात्रियों के परिजन समय से पहले स्टेशन पहुंच गये, लेकिन ट्रेन को आउटर पर ही रोके रखने की वजह से वे कन्फ्यूजन और तनाव में आ गये. उनमें से कई को यह जानकारी ही नहीं थी कि जब तक स्टेशन मास्टर की ओर से प्लेटफॉर्म पर बुलावा नहीं दिया जाता, ट्रेन आउटर पर ही खड़ी रहती है. इस संबंध में जब स्टेशन डायरेक्टर राजेश कुमार से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने कई बार फोन नहीं उठाया. लगभग 10 बार कॉल करने के बाद जब फोन उठाया गया, तो उन्होंने ट्रेन के आउटर पर खड़े होने को लेकर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. वहीं, स्टेशन अधीक्षक राजन कुमार ने बताया कि इंजन में तकनीकी खराबी आने के कारण ट्रेन को रोका गया था. हालांकि, प्रभात खबर की टीम द्वारा मौके पर की गयी पड़ताल में ट्रेन चालक ने इंजन में किसी भी प्रकार की खराबी से इनकार कर दिया, जिससे रेलवे के दावों पर संदेह और गहरा गया.यात्रियों में रेलवे व्यवस्था को लेकर नाराजगी
इस पूरे घटनाक्रम से यात्री काफी नाराज नजर आये. उन्होंने कहा कि यदि यह स्पेशल ट्रेन है, तो इसका संचालन भी विशेष होना चाहिए, लेकिन यहां बिना वजह ट्रेन को आउटर पर रोक देना और अधिकारियों का चुप्पी साध लेना इस बात को साबित करता है कि रेलवे केवल नाम के लिए स्पेशल ट्रेन चला रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है