थाने से भागा ट्रैक्टर चालक मफलर के चक्कर में फिर पकड़ाया

भगवान बाजार थाना क्षेत्र में शनिवार को पुलिस गश्ती के दौरान पकड़ा गया बालू लदा ट्रैक्टर चालक थाने से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.
छपरा. भगवान बाजार थाना क्षेत्र में शनिवार को पुलिस गश्ती के दौरान पकड़ा गया बालू लदा ट्रैक्टर चालक थाने से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया, लेकिन अपनी एक छोटी सी गलती के कारण वह दोबारा पुलिस की गिरफ्त में आ गया. जानकारी के अनुसार, भगवान बाजार थाना पुलिस ने गश्ती के दौरान मासूमगंज के पास संदिग्ध हालत में बालू लदे एक ट्रैक्टर को पकड़ा. पुलिस चालक सहित ट्रैक्टर को थाने लेकर आयी. अभी थाने में शुरुआती पूछताछ चल ही रही थी कि मौका पाकर चालक पुलिस की नजरों से ओझल हो गया और थाने से भाग निकला. चालक के फरार होते ही थाना परिसर में हड़कंप मच गया और पुलिसकर्मी तुरंत उसकी तलाश में जुट गये. भागने के दौरान चालक का मफलर गुदरी राय चौक स्थित एक मंदिर के पास गिर गया था. पुलिस उसे आसपास के इलाकों में ढूंढ ही रही थी कि कुछ देर बाद एक अजीबो-गरीब मोड़ आया. वही फरार चालक अपना गिरा हुआ मफलर खोजने के लिए वापस गुदरी बाजार के पास पहुंच गया. वहां मौजूद स्थानीय लोगों को उसकी हरकतों पर शक हुआ और उसे पहचान लिया. ग्रामीणों ने मुस्तैदी दिखाते हुए उसे पकड़ लिया और तुरंत भगवान बाजार थाना पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस दोबारा चालक को पकड़कर थाने ले आयी. इस बीच बालू लदे ट्रैक्टर की सूचना खनन विभाग को दी गयी. विभागीय टीम ने थाने पहुंचकर चालक से पूछताछ की और ट्रैक्टर के चालान व अन्य संबंधित कागजातों की गहनता से जांच की. कागजात सही पाये जाने के बाद खनन विभाग ने ट्रैक्टर व चालक को छोड़ दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




