ePaper

सोनपुर जंक्शन पर प्लेटफॉर्म से 72 पैकेट विदेशी शराब बरामद

25 Jan, 2026 9:52 pm
विज्ञापन
सोनपुर जंक्शन पर प्लेटफॉर्म से 72 पैकेट विदेशी शराब बरामद

पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल में अवैध सामानों की तस्करी और नशाखोरी के खिलाफ चलाये जा रहे ऑपरेशन सतर्क के तहत रेलवे सुरक्षा बल की सीआइबी टीम को रविवार को बड़ी सफलता मिली.

विज्ञापन

सोनपुर. पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल में अवैध सामानों की तस्करी और नशाखोरी के खिलाफ चलाये जा रहे ऑपरेशन सतर्क के तहत रेलवे सुरक्षा बल की सीआइबी टीम को रविवार को बड़ी सफलता मिली. टीम ने सोनपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या तीन से लावारिस हालत में 72 पैकेट अंग्रेजी शराब के टेट्रा पैक बरामद किये हैं. निरीक्षक प्रभारी चंदन कुमार सिंह के निर्देशन में सीआइबी टीम स्टेशन परिसर में आपराधिक गतिविधियों और प्रतिबंधित सामानों की निगरानी कर रही थी. इसी दौरान टीम की नजर प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर ओएचई पोल संख्या 272/18 के समीप रखे एक संदिग्ध सफेद रंग के प्लास्टिक थैले पर पड़ी. आसपास के यात्रियों से पूछताछ करने पर जब किसी ने उस पर अपना दावा नहीं किया, तो टीम का संदेह गहरा गया. नये कानून के प्रावधानों का पालन करते हुए स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में बैग की वीडियोग्राफी करायी गयी और तलाशी ली गयी. थैले के अंदर से 72 पैकेट विदेशी शराब के टेट्रा पैक बरामद हुए. उपनिरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह ने मौके पर जब्ती की समस्त कानूनी प्रक्रिया पूरी की और बरामद शराब को जीआरपी सोनपुर के सुपुर्द कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
ALOK KUMAR

लेखक के बारे में

By ALOK KUMAR

ALOK KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें