छपरा. नगर थाना से महज 100 कदम की दूरी पर शनिवार को दिनदहाड़े उचक्कों ने एक महिला से चेन झपटने की घटना को अंजाम दिया. यह घटना शनिवार सुबह की बतायी जा रही है. पीड़िता की पहचान एकमा थाना क्षेत्र के आदित्य कुमार सिंह की पत्नी सोनी सिंह के रूप में हुई है. इस संदर्भ में पीड़िता ने बताया कि वह अपने बच्चों को शहर के एक निजी स्कूल में पढ़ाती हैं और घटना के समय बच्चों को लेकर पेरेंट्स मीटिंग में शामिल होने जा रही थीं. जैसे ही वह गली से होकर गुजर रही थीं, तभी सामने से दो बाइक सवार उचक्के आए और महिला के गले से सोने की चेन झपटने की कोशिश की. महिला ने बहादुरी का परिचय देते हुए चेन को अपने दूसरे हाथ से कसकर पकड़ लिया. इस कारण पूरी चेन तो नहीं, लेकिन उसका आधा हिस्सा उचक्कों के हाथ लग गया. इसके बाद दोनों उचक्के मौके से फरार हो गये. घटना की जानकारी महिला ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी. हालांकि, पुलिस करीब एक घंटे की देरी से घटनास्थल पर पहुंची. पीड़िता ने बताया कि प्रारंभ में पुलिस ने मामले को लेकर आनाकानी की, जिसके बाद उन्होंने एसएसपी डॉ कुमार आशीष को मोबाइल पर कॉल कर घटना की जानकारी दी. एसएसपी के निर्देश पर नगर थाना अध्यक्ष संजीव कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की. सीसीटीवी फुटेज में यह स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है कि उचक्के घटना को अंजाम देने से पहले से ही महिला का इंतजार कर रहे थे. वहीं, इस संदर्भ में पूछे जाने पर नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि शाम तक महिला के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

