13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छात्र-छात्राओं ने क्विज प्रतियोगिता में दिखायी प्रतिभा

पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के द्वारा अमृत भारत योजना के तहत चयनित एकमा स्टेशन परिसर के वेटिंग हॉल में अमृत भारत द्वारा चौपाल का आयोजन हुआ.

एकमा. पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के द्वारा अमृत भारत योजना के तहत चयनित एकमा स्टेशन परिसर के वेटिंग हॉल में अमृत भारत द्वारा चौपाल का आयोजन हुआ. जिसमें एकमा के गुरुकुल स्कूल व ज्योति सेंट्रल हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. छात्र-छात्राओं के बीच वर्ग वार क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें हमारा भारत, हमारा अमृत भारत स्टेशन, अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन विषय पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें कक्षा छह से लेकर आठवीं और नौवीं दसवीं कक्षा छात्रों ने भाग लिया. जिनमें गुरुकुल स्कूल के वर्ग छह से प्रथम पुरस्कार शिक्षा, द्वितीय पुरस्कार शानवी, तृतीय पुरस्कार माही, कक्षा सात से प्रथम पुरस्कार आदर्श, द्वितीय पुरस्कार श्रेया, तृतीय पुरस्कार नैतिक, कक्षा आठ से प्रथम पुरस्कार जानवी, द्वितीय पुरस्कार साक्षी, तृतीय पुरस्कार देवब्रत हुए. कक्षा 9वीं में प्रथम जयंत, द्वितीय सुमित, तृतीय श्रेया, कक्षा 10 में प्रथम सौम्या गुप्ता, द्वितीय जयंत सिंह, तृतीय सुमित कुमार सिंह रहे. आयोजन में ज्योति सेंट्रल हाई स्कूल से अनामिका कुमारी, मेनका कुमारी, पल्लवी पांडेय, आशीष सिंह, परवेज आलम, श्रेयांश गिरि भी शामिल रहे. इस दौरान पूर्वोत्तर रेलवे के वाणीज निरीक्षक आरती कुमार सिंह, मुख्य हित निरीक्षक राजीव कुमार, स्टेशन अधीक्षक जितेंद्र प्रसाद भी मौजूद रहे. गुरुकुल स्कूल के निर्देशक रत्न सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता में ही अमृत भारत झलकता है. वाणिज्य निरीक्षक आरती कुमार सिंह ने कहा कि पूरे देश में अमृत भारत के तहत 500 स्टेशन को जोड़ा गया. जिसमें एकमा भी स्टेशन अमृत भारत के तहत आती है. इस मौके पर ज्योति सेंट्रल के इंचार्ज पंकज कुमार सिंह, प्रिंसिपल मनु गिरि, रूपेश कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel