छपरा. शहर के सलेमपुर चौक से व्यवहार न्यायालय जाने वाली मुख्य सड़क पिछले कई सालों से अतिक्रमण का शिकार है. करीब 30 फुट चौड़ी इस सड़क पर सुबह आठ बजे के बाद ही दोनों ओर से दुकानदार करीब 20 फुट तक कब्जा कर लेते हैं, जिससे वाहनों और पैदल चलने वालों को काफी परेशानी हो रही है. इस सड़क के एक हिस्से में तो फुटपाथी दुकानदारों ने स्थायी दुकानें तक बना ली हैं. डबल-डेकर निर्माण कार्य के कारण सलेमपुर चौक से नगरपालिका चौक का मार्ग अवरुद्ध है. ऐसे में लोग सलेमपुर से व्यवहार न्यायालय होते हुए सरकारी बाजार और नगरपालिका चौक की ओर जा रहे हैं. हालांकि, इस वैकल्पिक मार्ग पर भी भारी अतिक्रमण के कारण आवागमन मुश्किल हो गया है. कई इलेक्ट्रॉनिक दुकानों ने भी अपनी दुकान के आगे पांच से 10 फुट तक कब्जा जमा रखा है.व्यवहार न्यायालय जाने वाले लोग अब ज्यादातर पिछले गेट का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो खनुआ नाले के पास बनी नयी सड़क से होकर नगरपालिका चौक और सरकारी बाजार को जोड़ती है.
लंबे समय से नहीं हुई कोई कार्रवाई
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह समस्या पिछले तीन से चार सालों से बनी हुई है. करीब पांच साल पहले नगर निगम ने एक बार अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया था, लेकिन उसके बाद से कोई कार्रवाई नहीं हुई है. हालांकि, अब नगर निगम ने जल्द ही शहर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने की बात कही है. हाल ही में इस संबंध में एक बैठक भी हुई है, जिसमें दुर्गा पूजा से पहले प्रभावित इलाकों से अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा हाल ही में गुदरी इलाके में भी ऐसा ही अभियान चलाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

