छपरा. पीजी फर्स्ट सेमेस्टर सत्र 2023-25 की प्रायोगिक तथा मौखिक परीक्षा 19 अगस्त से विश्वविद्यालय के विभिन्न पीजी विभागों में निर्धारित शेड्यूल पर ली जायेगी. विषयवार परीक्षा का कार्यक्रम भी नोटिस बोर्ड पर प्रकाशित किया जा चुका है. जेपीयू के विभिन्न पीजी विभागों तथा पीजी कॉलेजों के व्हाट्सएप ग्रुप पर भी सूचना प्रकाशित की गयी है. परीक्षा विभाग द्वारा भी कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजित कराने को लेकर गाइडलाइन जारी किया गया है. परीक्षा से पूर्व विभागों में प्रयोगशाला से संबंधित उपकरणों को भी अपडेट करने का निर्देश दिया गया है. विदित हो कि इस सत्र के मुख्य विषयों की परीक्षा पूरी हो चुकी है. 19 से 21 अगस्त के बीच विषयवार प्रायोगिक व मौखिक परीक्षा का आयोजन भी होगा. मुख्य विषयों की परीक्षा संपन्न होने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी प्रारंभ कर दिया गया है. प्रायोगिक व मौखिक परीक्षा संपन्न कराने के उपरांत 25 अगस्त तक सभी विभागों को अंक पत्र सबमिट करने का भी निर्देश दिया गया है. सितंबर के प्रथम सप्ताह में इस परीक्षा का परिणाम जारी करने का लक्ष्य रखा गया है. परीक्षा परिणाम जारी होते ही सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षाके लिए फॉर्म भरना शुरू हो जायेगा. अक्टूबर में सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा भी संभावित है. जिसे लेकर अभी से ही विश्वविद्यालय स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गयी है. कॉलेजों में चल रही है सेकेंड सेमेस्टर की कक्षाएं
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

