मांझी. प्रखंड के के गुर्दाहां कला गांव में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ को लेकर मंगलवार को भव्य कलशयात्रा निकाली गयी. कलशयात्रा आसपास के गांवों से कन्या व महिलाओं के साथ सैकड़ों की संख्या में पुरुष श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. कलशयात्रा में शामिल होने के लिए आये श्रद्धालु सबसे पहले यज्ञस्थल से नगर पंचायत स्थित प्रशिद्ध रामघाट पहुंचे. जहां पूर्णिया से पधारे संत आनंद स्वरूप जी महाराज ने वैदिक मंत्रोच्चारण से घाट पूजन किया. इसके उपरांत कलश में जल भर कर कलशयात्रा शुरू हुई. कलशयात्रा में शामिल श्रद्धालु गाजे-बाजे के साथ पूरे बाजार का भ्रमण करते हुए यज्ञ स्थल पहुंचे. जहां कलश के जल से परिसर को शुद्ध किया गया. डीजे पर राधा श्याम के मनमोहक भजन व सभी भागवत प्रेमी के जय श्री सीता राम, जय श्री राधे श्याम के जयकारे से संपूर्ण वातावरण भक्ति की रस में डूब गया. कलशयात्रा में किसी भी व्यक्ति को परेशानी न हो इसे लेकर समिति के सदस्य मुस्तैद दिखे. यज्ञ के संयोजक संत गोपाल दास ने बताया कि पूर्णिया से पधारे संत आनंद स्वरूप जी महाराज द्वारा मंगलवार की शाम से ही श्रीमद्भागवत कथा।सन्तमत। के अनुसार प्रस्तुत किया जाएगा जो अनवरत सात दिनों तक चलेगा. यज्ञ के समापन के अवसर पर विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा. कलशयात्रा में कौरुधौरु पँचायत के मुखियापति उदय शंकर सिंह, पूर्व मुखिया जय प्रकाश सिंह, मनोज प्रसाद, गुरुचरण शर्मा, प्रभुनाथ महतो तथा त्रिलोकी महतो समेत सैकड़ों महिला व पुरुष श्रद्धालु शामिल शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

