छपरा. पर्व त्योहारों का मौसम शुरू हो चुका है. ऐसे में सारण पुलिस भी अलर्ट मोड में आ चुकी है. पुलिस ने सद्भावना और विधि व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले लोगों की सूची बननी शुरू कर दी है. पूर्व के घटनाओं को ध्यान में रखते हुए यह सूची तैयार की जा रही है ताकि आने वाले पर त्योहारों के दौरान विधि व्यवस्था में किसी तरह का व्यवधान नहीं पहुंचे. इतना ही नहीं पुलिस ऐसे लोगों को सर्विलेंस पर भी लेने की तैयारी कर रही है. इसी क्रम में सारण एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने आम नागरिकों के लिए क्या करें और क्या ना करें का दिशा निर्देश जारी कर दिया है ताकि सभी को सहूलियत हो और पर्व त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जा सके.
इन त्योहार पर विशेष नजर
पर्व त्यौहार का मौसम शुरू हो चुका है और इसमें गणेश चतुर्थी, ईद-ए-मिलाद-उन-नबी, अनंत चतुर्दशी, दशहरा, दीपावली और छठ पूजा आदि प्रमुख पर्व त्यौहार है जिसमें विशेष एहतियात बरतनी होती है. साथ ही सारण पुलिस यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि यह त्यौहार शांतिपूर्ण और सद्भाव के साथ मनाया जाये.– सभी पर्वों को आपसी भाईचारे, शांति और सौहार्द के साथ मनाएं- किसी भी संदिग्ध गतिविधि, वस्तु या व्यक्ति की सूचना तुरंत नजदीकी थाने को दे- जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नं०-9031036406 पर भी सूचना दे सकते हैं- जुलूस के लिए लाईसेन्स प्राप्त करना अनिवार्य है- बिना दस्तावेज के साथ दिये आवेदन अस्वीकृत कर दिये जायेगें.- ट्रैफिक व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए केवल लाईसेन्स में चिहिन्त रूट या मार्गो से ही जुलूस निकालेंगे.- सोशल मीडिया पर केवल सत्यापित एवं सही जानकारी ही साझा करें.क्या न करें
विवादास्पद स्थलों पर प्रतिमा स्थापित न करेंसोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की अफवाह, भ्रामक या भड़काऊ सूचना को न फैलाएँकिसी भी प्रकार की साम्प्रदायिक या भेदभावपूर्ण टिप्पणी से परहेज़ करें.जुलूस के अवसर पर डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा और लाउडस्पीकर भी निर्धारित मानक के अनुरूप ही बजेगा. इसका सख्ती से अनुपालन करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

