छपरा. वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर जिले में चलाये गये विशेष अभियान के तहत सारण पुलिस ने बीते 24 घंटे में बड़ी कार्रवाई की है. इस दौरान पुलिस ने कुल 69 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 36 वारंटी शामिल हैं. जानकारी के अनुसार अभियान के दौरान विभिन्न मामलों में गिरफ्तारी की गई, जिनमें शराब कारोबार में 8, शराब सेवन में 10, वारंट में 36, पुलिस पर हमला में तीन, जुआ अधिनियम में छह, हत्या में तीन, हत्या के प्रयास में दो तथा अन्य मामलों में एक अभियुक्त शामिल हैं. अभियान के क्रम में पुलिस ने देसी शराब 244 लीटर, विदेशी शराब 22.50 लीटर, हड़ेवा दो, तास नौ, बस एक, मोबाइल तीन, मोटरसाइकिल चार, तिरपाल एक, चटाई चार, कापी एक, कलम एक व नकद 37,280 बरामद किया है. वहीं जिले में अपराध नियंत्रण और यातायात सुरक्षा को लेकर 64 वाहनों से कुल 1,30,500 जुर्माना राशि भी वसूली गयी. साथ ही कई जगहों पर देशी शराब की भट्टियां ध्वस्त की गयीं और अवैध शराब के निर्माण, भंडारण व परिवहन में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

