12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज से नामांकन की बढ़ेगी रफ्तार, 40 से ज्यादा उम्मीदवारों ने कटवाया रसीद

जिले की सभी 10 विधानसभा सीटों के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया तेज होने की उम्मीद है.

छपरा. जिले की सभी 10 विधानसभा सीटों के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया तेज होने की उम्मीद है. अभी तक सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों में 40 से अधिक नाजीर रसीदें कट चुकी हैं, जिसका स्पष्ट अर्थ है कि इतने प्रत्याशी तो निश्चित रूप से मैदान में ताल ठोकेंगे. कई बड़े प्रत्याशियों ने भी पार्टी से टिकट न मिलने की स्थिति में निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए चुपके से अपनी रसीदें कटवा ली हैं.

राजनीतिक और प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, चूंकि नामांकन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर है और अब मात्र पांच दिन शेष हैं, इसलिए अगले 24 घंटे के अंदर सभी बड़ी पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर देंगी. पार्टियों को यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्याशियों को नामांकन के साथ-साथ प्रचार-प्रसार के लिए भी अधिकतम समय मिल सके. इसके अतिरिक्त, विभिन्न कानूनी कागजात तैयार करने के लिए भी पर्याप्त समय की आवश्यकता होती है, जिसके कारण पार्टियों पर जल्द नाम घोषित करने का दबाव बढ़ गया है.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जारी किये निर्देश

जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमन समीर ने प्रत्याशियों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश जारी किये हैं, जिनका पालन नामांकन से पूर्व करना अनिवार्य है. उनके अनुसार नामांकन पत्र प्ररूप-2ख दो प्रतियों में भरना होगा. शपथ पत्र प्ररूप-26, निर्वाचक नामावली की सत्यापित प्रति, शपथ या प्रतिज्ञान का प्रपत्र अनिवार्य. नाजीर रसीद की मूल प्रति और तीन माह के अंदर का खींचा गया रंगीन फोटो संलग्न करना होगा. एससी व एसटी दावेदारों के लिए जाति प्रमाण पत्र आवश्यक. निर्वाचन व्यय के लिए खोले गये बैंक पास बुक की छाया प्रति. दलीय अभ्यर्थी को प्रपत्र ए एवं बी की मूल प्रति देनी होगी. स्वतंत्र या पंजीकृत गैर-मान्यताप्राप्त दल के अभ्यर्थी के लिए 10 प्रस्तावक अनिवार्य होंगे. अभ्यर्थी बिहार के किसी भी विधानसभा का मतदाता हो सकता है, लेकिन प्रस्तावक को उसी विधानसभा क्षेत्र का मतदाता होना अनिवार्य है. सरकारी आवास लाभ प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी को मकान किराया, बिजली बिल, टेलीफोन बिल एवं पानी के बिल का सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत नो ड्यूज सर्टिफिकेट देना होगा. अपराधिक मामलों का ब्योरा विहित प्रपत्र C-1 (निर्दलीय) एवं C-2 (दलीय) में तैयार कर, अभ्यर्थिता वापसी के पश्चात तथा मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व तक कम से कम तीन बार प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रकाशित/प्रसारित कराना होगा.

सुरक्षा व्यवस्था आज से होगी टाइट

नामांकन प्रक्रिया में तेजी आने की संभावना को देखते हुए, जिला प्रशासन आज से ही शहर में सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था कर सकता है. नामांकन प्रक्रिया में किसी भी तरह की बाधा न हो, इसके लिए बैरिकेडिंग और अन्य सुरक्षा व्यवस्था को टाइट किया जाएगा. नामांकन स्थल पर पर्याप्त संख्या में जिला और केंद्रीय पुलिस बल भी तैनात किए जाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel