मांझी. पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा बलिया रेल खंड पर स्थित मांझी हाल्ट पर शौचालय, पेयजल समुचित यात्री शेड का अभाव की खबर 12 अगस्त को प्रमुखता से प्रकाशित हुआ था. खबर छपने के बाद रेलवे प्रशासन ने प्रशासन ने एकबार फिर से नये सिरे से कायाकल्प करने का निर्णय लिया है. प्रसिद्ध संत धरणी की जन्मस्थली के समीप मांझी नगर पंचायत में स्थित अतिमहत्वपूर्ण मांझी हाल्ट पर यात्री सुविधा के विस्तार की वर्षों से लोगों द्वारा उठायी जा रही मांग पर संज्ञान लेते हुए रेल प्रशासन ने इसपर पहल शुरू कर दी है तथा हाल्ट के सौंदर्यीकरण का कार्य प्रारम्भ हो गया है. गुरुवार से रेल प्रशासन द्वारा हाल्ट के बुकिंग काउंटर व गोदाम के ऊपर के जर्जर छप्पर को बदलने का काम शुरू कर दिया गया है. स्टेशन संचालक मोजम्मिल हुसैन उर्फ लालबाबू ने बताया कि जल्द ही टिकट काउंटर से लेकर प्लेटफार्म तक लगभग एक सौ मीटर लंबा शेड का निर्माण कराया जा रहा है ताकि बरसात व धूप से यात्रियों को राहत दी जा सके. इसके अलावा टिकट काउंटर के समीप चार सौ एस्क्वायर फुट में बेंच की सुविधा युक्त एक खूबसूरत यात्री प्रतीक्षालय के निर्माण के साथ साथ प्लेटफार्म के ऊपर आठ नये शेड का निर्माण तथा टिकट काउंटर के समीप अत्याधुनिक शौचालय का भी निर्माण किया जायेगा. हाल्ट के सौंदर्यीकरण के मद्देनजर मांझी चट्टी से लेकर प्लेटफार्म तक की सड़क को चकाचक किया जायेगा तथा प्रकाश की समुचित व्यवस्था की जायेगी. सौंदर्यीकरण को लेकर मांझी के रेलयात्रियों में खुशी की लहर दौड़ गयी है. हाल्ट के सौंदर्यीकरण से उत्साहित स्थानीय लोगों ने एक बार फिर से उक्त हाल्ट का नामकरण संत धरणी नगर के नाम पर किये जाने तथा हाल्ट पर बलिया सियालदह, सारनाथ एक्सप्रेस तथा सद्भावना एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की है.
हाल्ट का प्लेटफॉर्म भी ऊंचा किया जायेगा
मांझी रेलवे हाल्ट बक प्लेटफार्म भी काफी नीचे है.जिस कारण यात्रियों को चढ़ने में काफी परेशानी होती है.बप्रभात खबर ने कई बार इस मुद्दे को गम्भीरता से उठाया था. अब मांझी रेलवे हाल्ट का प्लेटफार्म उच्चा करने का भी निर्णय भी किया है. इसके लिये रेलवे के अधिकारियों ने प्लेटफार्म का निरीक्षण भी किया है. स्थानीय लोगो ने प्रभात खबर के प्रति आभार भी प्रकट किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

