छपरा. तरैया थाना क्षेत्र में दहेज हत्या के एक मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपित तरैया थाना क्षेत्र के गोवन्दी गांव निवासी गोरख महतो का पुत्र मुकेश कुमार बताया जाता है. पुलिस कार्यालय से मिली प्रेस विज्ञप्ति जारी अनुसार 27 नवंबर को वादी द्वारा थाना में लिखित आवेदन दिया गया था. जिसमें आरोप लगाया गया था कि उसकी बेटी की हत्या दहेज की मांग को लेकर उसके ससुराल वालों ने कर दी. आवेदन के आधार पर तरैया थाना कांड संख्या 318/25 दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया. जांच के दौरान मिले सुराग पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने मृतका का मोबाइल फोन भी बरामद किया है. जिसे जब्त सूची में शामिल किया गया है. इस छापेमारी में तरैया थानाध्यक्ष व अन्य पुलिस पदाधिकारियों की टीम इस पूरे मामले की लगातार मॉनिटरिंग कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

